Get App

शेयर बाजार में आ सकती है 5–6% की गिरावट, अब अर्निंग्स ग्रोथ पर नजर: HDFC सिक्योरिटीज के वरुण लोचाब

Share Markets: ग्लोबल अस्थिरता और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में चल रही अनिश्चितताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार में 5–6 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। यह कहना है HDFC सिक्योरिटीज में इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के रिसर्च हेड वरुण लोचाब का। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में लोचाब ने कहा, “भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं को लेकर लगातार अनिश्चितता बनी हुई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:12 AM
शेयर बाजार में आ सकती है 5–6% की गिरावट, अब अर्निंग्स ग्रोथ पर नजर: HDFC सिक्योरिटीज के वरुण लोचाब
वरुण लोचाब, HDFC सिक्योरिटीज में इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के रिसर्च हेड

Share Markets: ग्लोबल अस्थिरता और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में चल रही अनिश्चितताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार में 5–6 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। यह कहना है HDFC सिक्योरिटीज में इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के रिसर्च हेड वरुण लोचाब का। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में लोचाब ने कहा, “भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं को लेकर लगातार अनिश्चितता बनी हुई है। भारत से इंपोर्ट पर 50% टैरिफ लागू किया जाना, H-1B वीजा फीस में बढ़ोतरी और फार्मा उत्पादों पर टैरिफ जैसे फैसले शेयर बाजार में अनिश्चतता का माहौल पैदा कर रहे हैं।”

लोचाब का मानना है कि मीडियम टर्म में कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ शेयर बाजार को सपोर्ट देने में अहम भूमिका निभा सकती है और यही आगे की तेजी का मुख्य ट्रिगर भी होगी।

RBI से आगे दरों में कटौती की उम्मीद नहीं?

RBI की पॉलिसी पर उन्होंने कहा कि फिलहाल केंद्रीय बैंक से और ब्याज दर में कटौती की उम्मीद नहीं है। लोचाबा ने कहा, “जून तिमाही के मजबूत GDP आंकड़ों और हाल में GST कटौती से कंज्म्पशन में आई बढ़ोतरी को देखते हुए, हमें मौजूदा साइकिल में RBI की ओर से दरों में और कटौती की संभावना नहीं दिखती।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें