Azad Engineering shares: आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में आज 29 सितंबर को शुरुआती कारोबार में करीब 4% तक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को 651 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने जापान की दिग्गज कंपनी मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (MHI) के साथ एक नया लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट और प्राइस एग्रीमेंट करने की घोषणा की है। इस समझौते की कुल कीमत 73.47 मिलियन डॉलर (लगभग ₹651 करोड़) है।