Get App

Tata Motors में Mutual Funds ने की भारी बिकवाली, 1441 करोड़ रुपये के बेचे शेयर

इस वित्तीय वर्ष में अब तक टाटा मोटर्स का स्टॉक डबल से भी ज्यादा बढ़ गया है। स्टॉक के प्रति धारणा तब और मजबूत हुई जब ऑटोमेकर ने दिसंबर तिमाही के लिए शानदार इनकम दर्ज की, जिसमें रेवेन्यू 25 प्रतिशत और नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 137 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 04, 2024 पर 9:52 PM
Tata Motors में Mutual Funds ने की भारी बिकवाली, 1441 करोड़ रुपये के बेचे शेयर
Mutual Funds ने टाटा मोटर्स में भारी बिकवाली की है।

Tata Motors की ओर से कंपनी को डीमर्जर करने का ऐलान किया गया है। इससे कंपनी दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बदल जाएगी। वहीं टाटा मोटर्स की ओर से पिछले एक साल में अपने निवेशकों को भी शानदार रिटर्न दिया गया है और शेयर करीब 125% तक चढ़ गया है। इस बीच Mutual Funds ने टाटा मोटर्स की हालिया तेजी का फायदा उठाया और जनवरी में करीब 1441 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। उन्होंने दिसंबर में अपनी सामूहिक हिस्सेदारी 34.58 करोड़ शेयरों से घटाकर 32.80 करोड़ शेयर कर दी और लगभग 1.78 करोड़ शेयर बेचे।

म्यूचुअल फंड्स ने बेचे स्टॉक

इस वित्तीय वर्ष में अब तक टाटा मोटर्स का स्टॉक डबल से भी ज्यादा बढ़ गया है। स्टॉक के प्रति धारणा तब और मजबूत हुई जब ऑटोमेकर ने दिसंबर तिमाही के लिए शानदार इनकम दर्ज की, जिसमें रेवेन्यू 25 प्रतिशत और नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 137 प्रतिशत की वृद्धि हुई। SBI Mutual Fund ने जनवरी में टाटा मोटर्स के शेयरों की बिक्री का नेतृत्व किया, जिसमें 476 करोड़ रुपये के 58 लाख से अधिक शेयर बेचे गए। एक्सिस और बंधन म्यूचुअल फंड ने क्रमश: 225 करोड़ रुपये और 132 करोड़ रुपये के 28 लाख से अधिक शेयर और 16 लाख शेयर बेचे।

इन्होंने भी की बिकवाली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें