Tata Motors की ओर से कंपनी को डीमर्जर करने का ऐलान किया गया है। इससे कंपनी दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बदल जाएगी। वहीं टाटा मोटर्स की ओर से पिछले एक साल में अपने निवेशकों को भी शानदार रिटर्न दिया गया है और शेयर करीब 125% तक चढ़ गया है। इस बीच Mutual Funds ने टाटा मोटर्स की हालिया तेजी का फायदा उठाया और जनवरी में करीब 1441 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। उन्होंने दिसंबर में अपनी सामूहिक हिस्सेदारी 34.58 करोड़ शेयरों से घटाकर 32.80 करोड़ शेयर कर दी और लगभग 1.78 करोड़ शेयर बेचे।