BSE में शामिल 6 स्टॉक वित्त वर्ष 2022 में म्यूचुअल फंडों और एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) के पसंदीदा स्टॉक रहे हैं। इस अवधि के दौरान एफआईआई और म्यूचुअल फंडों ने चारों तिमाहियों में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। यह जानकारी मनीकंट्रोल के एक विश्लेषण पर आधारित है। हमने अपने विश्लेषण में केवल उन कंपनियों को शामिल किया है जिनका मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से ऊपर का है। मनीकंट्रोल ने यह आकंड़े ACE Equity से लिए हैं। मनीकंट्रोल SWOT एनालिसिस के मुताबिक इन 6 स्टॉक्स में कमजोर प्वाइंट्स की तुलना में मजबूत प्वाइंट ज्यादा है।