फंड मैनेजरों के अगर सबसे पसंदीदा शेयरों की बात की जाए, तो इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सबसे ऊपर है। करीब 40 म्यूचुअल फंड हाउसों ने अपनी विभिन्न स्कीमों के जरिए इन दोनों ब्लूचिप शेयरों में निवेश किया हुआ है। ब्रोकरेज फर्म इमके (Emkay) के आंकड़ों से पता चलता है कि इंफोसिस और मारुति सुजुकी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इन दोनों शेयरों में नवंबर महीने तक 39 म्यूचुअल फंड हाउसों ने अपनी विभिन्न स्कीमों के जरिए निवेश कर रहा था।