Get App

Mutuals Funds: ये हैं दलाल स्ट्रीट के सबसे पंसदीदा शेयर, लगभग सभी म्यूचुअल फंड ने किया है निवेश

फंड मैनेजरों के अगर सबसे पसंदीदा शेयरों की बात की जाए, तो इसमें TCS और ICICI बैंक सबसे ऊपर हैं। करीब 40 म्यूचुअल फंड हाउसों ने अपनी विभिन्न स्कीमों के जरिए इन दोनों ब्लूचिप शेयरों में निवेश किया हुआ है। ब्रोकरेज फर्म इमके (Emkay) के आंकड़ों से पता चलता है कि इंफोसिस और मारुति सुजुकी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 26, 2023 पर 7:08 AM
Mutuals Funds: ये हैं दलाल स्ट्रीट के सबसे पंसदीदा शेयर, लगभग सभी म्यूचुअल फंड ने किया है निवेश
कंज्म्पशन स्टॉक में फंड मैनेजरों का सबसे पंसदीदा शेयर टाइटन (Titan) है

फंड मैनेजरों के अगर सबसे पसंदीदा शेयरों की बात की जाए, तो इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सबसे ऊपर है। करीब 40 म्यूचुअल फंड हाउसों ने अपनी विभिन्न स्कीमों के जरिए इन दोनों ब्लूचिप शेयरों में निवेश किया हुआ है। ब्रोकरेज फर्म इमके (Emkay) के आंकड़ों से पता चलता है कि इंफोसिस और मारुति सुजुकी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इन दोनों शेयरों में नवंबर महीने तक 39 म्यूचुअल फंड हाउसों ने अपनी विभिन्न स्कीमों के जरिए निवेश कर रहा था।

अगर सेक्टर के आधार पर बात करें, कंज्म्पशन स्टॉक में फंड मैनेजरों का सबसे पंसदीदा शेयर टाइटन (Titan) है। वहीं FMCG सेगमेंट में आईटीसी (ITC) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) सबसे पसंदीदा स्टॉक हैं। फार्मास्युटिकल सेगमेंट में, सन फार्मा सबसे पसंदीदा स्टॉक के रूप में उभरा है। जबकि NBFC के बीच पहली पसंदबजाज फाइनेंस है।

ग्लोबल लेवल पर चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद, आईटी फर्मों को भी लिस्ट में अच्छी तरह से जगह दिया गया है। इसमें पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एलटीआईइंडट्री, एम्फैसिस और कोफोर्ज जैसे मिडकैप स्टॉक्स के नाम भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें