Get App

Defence Mutual Fund: एक महीने में 18% रिटर्न, Operation Sindoor ने भरी इन म्यूचुअल फंड्स में चाबी

Defence Mutual Funds: डिफेंस म्यूचुअल फंड भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए नया है लेकिन रिर्टन के मामले में इसने निवेशकों को खुश कर दिया। पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर ने मई में महज एक महीने में म्यूचुअल फंड के निवेशकों का पैसा 18 फीसदी तक बढ़ा गया

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 17, 2025 पर 1:36 PM
Defence Mutual Fund: एक महीने में 18% रिटर्न, Operation Sindoor ने भरी इन म्यूचुअल फंड्स में चाबी

Defence Mutual Funds: पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन के तहत पीओके समेत पाकिस्तान के 9 स्थानों पर भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसने डिफेंस शेयरों की चमक बढ़ा दी और डिफेंस म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों की झोली भर दी। वैल्यू रिसर्च डेटा के मुताबिक डिफेंस म्यूचुअल फंड्स ने एक महीने में 13.67% से 18.75% तक रिटर्न दिया। औसतन इसने करीब 17.7 फीसदी रिटर्न दिया। अधिकतर डिफेंस म्यूचुअल फंड्स निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को ट्रैक करते हैं।

इन फंडों ने दिया शानदार रिटर्न

ब्रोडर लेवल पर इक्विटी मार्केट लगभग फ्लैट रहा या हल्की तेजी आई। वहीं डिफेंस म्यूचुअल फंड में शानदार रैली आई। इसे डिफेंस प्रोडक्शन, एवियानिक्स और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सपोर्ट मिला। यहां एक महीने में तगड़ा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताया जा रहा है। इसमें HDFC डिफेंस फंड को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स आधारित हैं।

फंड का नाम एक महीने में रिटर्न
Aditya Birla Sun Life Nifty India Defence Index Fund 18.43%
Groww Nifty India Defence ETF 18.52%
Groww Nifty India Defence ETF FoF 18.75%
HDFC Defence Fund 13.67%
Motilal Oswal Nifty India Defence ETF 18.52%
Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund 18.45%

सोर्स: वैल्यू रिसर्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें