Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री के लिए पिछला महीना मई मिला-जुला रहा। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो मासिक आधार पर 21.66% गिरकर एक साल के निचले स्तर ₹19,013.12 करोड़ पर आ गया। हालांकि एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) अप्रैल महीने में ₹69.99 लाख करोड़ के मुकाबले ₹72.20 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। खास बात ये है कि मार्च 2021 से लगातार 51वें महीने ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में नेट इनफ्लो पॉजिटिव जोन में बना रहा। ओवरऑल म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में मई महीने में ₹29,108.33 करोड़ की नेट खरीदारी दिखी।