Get App

Equity Mutual Funds में निवेश 22% गिरकर आया ₹19,013 करोड़ पर, सिर्फ यहां बढ़ा निवेशकों का भरोसा

Mutual Fund News: पिछले महीने मई में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1.51% और निफ्टी 50 (Nifty 50) में 1.71% की तेजी आई। स्टॉक मार्केट में इस तेजी के बावजूद पिछले महीने मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश कम हुआ। AMFI के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश गिरने के बावजूद म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम रिकॉर्ड हाई पर चला गया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 1:44 PM
Equity Mutual Funds में निवेश 22% गिरकर आया ₹19,013 करोड़ पर, सिर्फ यहां बढ़ा निवेशकों का भरोसा
Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री के लिए पिछला महीना मई मिला-जुला रहा। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो मासिक आधार पर 21.66% गिरकर एक साल के निचले स्तर ₹19,013.12 करोड़ पर आ गया।

Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री के लिए पिछला महीना मई मिला-जुला रहा। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो मासिक आधार पर 21.66% गिरकर एक साल के निचले स्तर ₹19,013.12 करोड़ पर आ गया। हालांकि एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) अप्रैल महीने में ₹69.99 लाख करोड़ के मुकाबले ₹72.20 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। खास बात ये है कि मार्च 2021 से लगातार 51वें महीने ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में नेट इनफ्लो पॉजिटिव जोन में बना रहा। ओवरऑल म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में मई महीने में ₹29,108.33 करोड़ की नेट खरीदारी दिखी।

लॉर्ज कैप फंड को सबसे अधिक झटका

इक्विटी सेगमेंट में बात करें तो लॉर्ज कैप फंड कैटेगरी में निवेश मासिक आधार पर 53.19% गिरकर ₹1,250.47 करोड़ पर आ गया तो स्मॉलकैप फंड्स में भी निवेश 19.64% गिरकर ₹3,214.21 करोड़ और मिडकैप फंड्स में निवेश 15.25% गिरकर ₹2,808.68 करोड़ पर आ गया। फ्लेक्सीकैप फंड्स में भी निवेश 30.68% फिसलकर ₹3,841.32 करोड़ पर आ गया। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में मल्टीकैप फंड, लॉर्ज एंड मिडकैप फंड, फोकस्ड फंड, सेक्टरल/थीमेटिक फंड्स में निवेश अप्रैल महीने की तुलना में मई में बढ़ा।

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश का रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें