Mutual Fund News: पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश को गहरा झटका लगा। पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो मासिक आधार पर 3.2 फीसदी गिरकर 24,269.26 करोड़ रुपये पर आ गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) ने आज इसके आंकड़े जारी किया जिससे म्यूचुअल फंड्स को लेकर निवेशकों के रुझान का पता चला। खास बात ये है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश अप्रैल महीने में घटा है लेकिन लगातार 50वें महीने यह पॉजिटिव जोन में रहा यानी कि लगातार 50वें महीने निकासी से अधिक खरीदारी हुई है।