Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड्स में निवेश का मकसद सिर्फ महंगाई को मात देना नहीं, बल्कि लंबी अवधि में संपत्ति बनाना भी होता है। लॉन्ग-टर्म निवेश और कंपाउंडिंग की ताकत से निवेशकों को बड़ी संपत्ति बनाने का मौका मिलता है। आप इसे एक मैराथन दौड़ भी समझ सकते हैं, जिसमें अंत तक वहीं निवेशक टिक पाते हैं, जो मानसिक रूप से मजबूत और धैर्यवान होते हैं। ये लॉन्ग-टर्म निवेश आपकी की कुछ हजार की SIP को लंबी अवधि में करोड़ों में बदलने की क्षमता रखते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, जिसने पिछले 32 सालों में अपने निवेशकों को 37 गुना रिटर्न देकर यह साबित करके दिखाया है।