Get App

HDFC Bank की 'सेफ्टी' नहीं आई काम, Mid-cap और Small-Cap फंड्स को लगा तगड़ा झटका

सबसे अधिक मार्केट कैप वाले बैंक HDFC Bank के शेयरों की हालत इस समय अच्छी नहीं चल रही है और लगातार दो दिनो में यह 11 फीसदी से अधिक टूट गया। एचडीएफसी बैंक में गिरावट का झटका न सिर्फ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Sensex-Nifty और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) को लगा बल्कि जितने म्यूचुअल फंड्स ने इसमें पैसे लगाए हैं, उन्हें भी जोरों का झटका लगा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 4:51 PM
HDFC Bank की 'सेफ्टी' नहीं आई काम, Mid-cap और Small-Cap फंड्स को लगा तगड़ा झटका
दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से ओवरऑल इक्विटी एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 31.5 लाख करोड़ रुपये का है जिसमें से करीब 7 फीसदी यानी 2.18 लाख करोड़ रुपये सिर्फ HDFC Bank में ही लगे हैं।

सबसे अधिक मार्केट कैप वाले बैंक HDFC Bank के शेयरों की हालत इस समय अच्छी नहीं चल रही है और लगातार दो दिनो में यह 11 फीसदी से अधिक टूट गया। एचडीएफसी बैंक में गिरावट का झटका न सिर्फ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Sensex-Nifty और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) को लगा बल्कि जितने म्यूचुअल फंड्स ने इसमें पैसे लगाए हैं, उन्हें भी जोरों का झटका लगा है। दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 532 इक्विटी ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड स्कीमों का पैसा इस बैंक में लगा है जिसमें से 422 तो एक्टिव तरीके से मैनेज होते हैं।

HDFC Bank पर कितना बड़ा है दांव

दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से ओवरऑल इक्विटी एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 31.5 लाख करोड़ रुपये का है जिसमें से करीब 7 फीसदी यानी 2.18 लाख करोड़ रुपये सिर्फ एचडीएफसी बैंक में ही लगे हैं। इसमें से एक्विट तरीके से मैनेज होने वाले फंड्स की हिस्सेदारी 64 फीसदी है। एचडीएफसी बैंक में सिर्फ लॉर्ज कैप फंड्स का ही पैसा नहीं लगा है बल्कि स्मॉल और मिड-कैप फंड्स ने भी इसमें पैसे लगाए हैं। मिड-कैप और स्मॉल कैप फंड्स के पास 45 फीसदी फंड लॉर्ज कैप स्टॉक्स में लगाने की जगह रहती है। 8 मिडकैप और 4 स्मॉल कैप फंड्स ने एचडीएफसी बैंक में पैसे लगाए हैं। बैंक के शेयरों में गिरावट के चलते 17 जनवरी को यानी एक ही दिन में जब यह 8 फीसदी से अधिक टूटा था तो इनका NAV (नेट एसेट वैल्यू) 0.6 से 1.4 फीसदी तक गिर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें