Get App

Hybrid Mutual Funds: इन स्कीमों ने 15 साल में सिप के निवेश को किया तिगुना

एग्रेसिव हाइब्रिड फंड अपना ज्यादा पैसा शेयरों में निवेश करता है, जिससे मार्केट में तेजी का फायदा इससे मिलता है। इसका रिस्क एडजस्टेड रिटर्न बेहतर होता है। जब मार्केट में गिरावट आती है तो डेट में इसका निवेश इसका रिटर्न ज्यादा घटने नहीं देता

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2022 पर 12:15 PM
Hybrid Mutual Funds: इन स्कीमों ने 15 साल में सिप के निवेश को किया तिगुना
हाइब्रिड फंड म्यू्चुअल फंड की ऐसी स्कीम है, जो शेयर और डेट (जैसे बॉन्ड) में पैसे लगाती है।

क्या आप शेयरों में निवेश से अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं, लेकिन बाजार के उतार-चढ़ाव से डरते हैं? अगर हां तो आपके लिए हाइब्रिड फंड्स में निवेश करना ठीक रहेगा। हाइब्रिड फंड की कई सब-कैटेगरी होती है। हम आपको कुछ एग्रेसिव हाईब्रिड फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है। इन स्कीमों ने सिप से निवेश के पैसे को 15 साल में तीन गुना कर दिया है।

पहले हमारे लिए यह जान लेना ठीक रहेगा कि हाइब्रिड फंड किसे कहते हैं। हाइब्रिड फंड म्यू्चुअल फंड की ऐसी स्कीम है, जो शेयर और डेट (जैसे बॉन्ड) में पैसे लगाती है। हाइब्रिड फंड की एक सब-कैटेगरी है एग्रेसिव हाइब्रिड फंड। यह अपना 65 से 80 फीसदी पैसा शेयरों में लगाता है। बाकी पैसा डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाता है। इससे जुड़े टैक्स के नियम वही हैं, जो इक्विटी फंडों पर लागू होते हैं।

यह भी पढ़ें : Daily Voice : जियोपॉलिटिकल तनाव और ग्लोबल मंदी ने निवेश के लिए भारत को बनाया और ज्यादा आकर्षक

एग्रेसिव हाइब्रिड फंड अपना ज्यादा पैसा शेयरों में निवेश करता है, जिससे मार्केट में तेजी का फायदा इससे मिलता है। इसका रिस्क एडजस्टेड रिटर्न बेहतर होता है। जब मार्केट में गिरावट आती है तो डेट में इसका निवेश इसका रिटर्न ज्यादा घटने नहीं देता। इस तरह यह स्कीम लंबी अवधि में बैलेंस और बेहतर रिटर्न निवेशकों को देती है। हम आपको कुछ एग्रेसिव फंडों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने निफ्टी 50 से ज्यादा रिटर्न दिया है। इन फंडों ने 15 साल में सिप से किए गए निवेश के पैसे को तिगुना किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें