Get App

Mutual Fund: जानिए कैसा है IDFC MF का नया मल्टी-कैप फंड, आज से कर सकते है निवेश

IDFC MF ने मल्टी-कैप फंड लॉन्च किया है। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज से खुला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2021 पर 3:38 PM
Mutual Fund: जानिए कैसा है IDFC MF का नया मल्टी-कैप फंड, आज से कर सकते है निवेश
IDFC Multi Cap Fund NFO Review

अगस्त 2021 में अपना पहला इंटरनेशनल स्कीम लॉन्च करने के बाद IDFC MF ने अब एक नया मल्टी-कैप फंड (Multi Cap Fund) शुरू कर रहा है। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज से खुला है।

सेबी (SEBI) ने हाल ही में मल्टी-कैप कैटगरी के नियमों को फिर से परिभाषित किया था। दरअसल SEBI ने पाया था कि मल्टी-कैप कैटगेरी के फंड अधिकर लार्ज-कैप शेयरों में ही निवेश करते हैं। इसलिए उसने मल्टी-कैप के नियमों में बदलाव किया था। इस नियम के चलते पहले से चल रहे मल्टी-कैप फंड को कोई दिक्कत न हो, इसलिए उन्हें फ्लैक्सी-कैप के रूप में खुद को बदलने की छूट दी गई थी। इस प्रक्रिया के साथ ही म्यूचुअल फंड में एक नई मल्टी-कैप कैटगेरी खोली गई थी।

क्या है यह स्कीम?

SEBI के नियम कहते हैं, मल्टी-कैप फंड को अब मिड-कैप, स्मॉल-कैप और लार्ज-कैप तीनों कैटेगरी के शेयरों में 25-25 फीसदी निवेश करना जरूर होगा। वहीं बाकी बचे 25 पर्सेंट रकम को फंड मैनेजर अपने विवेक के अनुसार किसी भी कैटेगरी में निवेश कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें