Get App

जानिए जुलाई में सौरभ मुखर्जी, समीर अरोड़ा और दूसरे PMS फंड मैनजर के फंड का रिटर्न कैसा रहा

सौरभ मुखर्जी द्वारा प्रोमोटेड कंसिस्टेंट कम्पाउंडर और किंग्स ऑफ कैपिटल नाम के फंडों ने पिछले महीनों के बुरे दौर से उबरते हुए 14.42 फीसदी और 13.51 फीसदी का रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2022 पर 4:26 PM
जानिए जुलाई में सौरभ मुखर्जी, समीर अरोड़ा और दूसरे PMS फंड मैनजर के फंड का रिटर्न कैसा रहा
प्रदर्शन के लिहाज से जुलाई महीने का तीसरा PMS फंड Purnartha Investment’s का लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड रहा है

मल्टीकैप फोकस्ड PMS फंडों ने जुलाई में अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। इनमें भी उन फंडों का प्रदर्शन और ज्यादा बेहतर रहा है जिन्होंने ब्रॉडर मार्केट (स्मॉल और मिडकैप) में निवेश कर रखा है। जुलाई महीने में स्मॉलकैप शेयरों में आई जोरदार रैली का इसमें अहम योगदान रहा है। कुछ स्कीमों को बैंक और फाइनेंशियल शेयरो में निवेश का अच्छा फायदा मिला है। जून तिमाही में कई बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है जिसका फायदा इन स्टॉक्स में निवेश करने वाले फंडों को मिला है।

Lake Water Advisor’s का Lake Water portfolio 17.43 फीसदी की रिटर्न के साथ जुलाई महीने का टॉप परफॉर्मर रहा है। इस फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स में Bajaj Finance, Tata Motors, Sona BLW Precision Forgings, Aarti Industries और PI Industries शामिल हैं। इसके बाद हाल में ही लॉन्च हुआ इंडिया राइजिंग SME स्टार फंड प्रदर्शन के लिहाज से जुलाई में दूसरे नंबर पर रहा। इस फंड ने जुलाई में 17 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह फंड SME और स्मॉलकैप फंडों में निवेश करता है।

हेम सिक्योरिटीज के हेड PMS मोहित निगम का कहना है कि स्टॉक सेलेक्शन, एलोकेशन, तनाव पूर्ण स्थितियों का सामान करने की क्षमता और विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छे मौके पहचानने की काबिलियत कुछ ऐसे कारण रहे हैं जिन्होंने इस आउटपरफॉर्मेंस में अहम योगदान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने निवेश के लिए शेयरों और सेक्टरों का चुनाव करते समय काफी सर्तक रहते हैं। तमाम माइक्रो और मैक्रो डेवलपमेंट पर हमारी नजर रहती है हम निवेशकों के अधिकतम हित को ध्यान में रखते हुए बाजार में अपना फंड लगाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें