large-Cap funds beat benchmarks : लार्ज कैप कैटेगरी की 31 स्कीम्स में से सिर्फ चार ऐसी हैं, जिन्होंने अपने संबंधित बेंचमार्क इंडेक्स- या तो निफ्टी 100 टीआरआई या एसएंडपी 100 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया 2018 के रिकैटेगराइजेशन रूल से लार्ज कैप फंड्स का लेबल वास्तविक हो गया है और टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) के खिलाफ बेंचमार्क से लार्ज कैप फंड्स के लिए हालात मुश्किल हो गए हैं। वहीं, एक्सपेंश रेश्यो का असर पर भी प्रदर्शन पर दिखा है। यही वजह है कि लार्ज कैप फंड को अपना टॉप 10 पोर्टफोलियो बनाते समय उसमें 50-60 फीसदी हिस्सेदारी लार्ज कैप शेयरों को देनी होती है।