Get App

Large Cap funds : सिर्फ 13% लार्ज कैप फंड्स ने बेंचमार्क से ज्यादा दिया रिटर्न, जानिए किन स्टॉक्स ने कराई कमाई

Large Cap funds : लार्ज कैप कैटेगरी की 31 स्कीम्स में से सिर्फ चार ऐसी हैं, जिन्होंने अपने संबंधित बेंचमार्क इंडेक्स- या तो निफ्टी 100 टीआरआई या एसएंडपी 100 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है। नए नियमों के तहत लार्ज कैप फंड को अपना टॉप 10 पोर्टफोलियो बनाते समय 50-60 फीसदी लार्ज कैप शेयरों को जगह देनी होती है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Dec 28, 2022 पर 9:41 AM
Large Cap funds : सिर्फ 13% लार्ज कैप फंड्स ने बेंचमार्क से ज्यादा दिया रिटर्न, जानिए किन स्टॉक्स ने कराई कमाई
ऐसे लार्ज कैप फंड्स जिन्होंने 2022 में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है

large-Cap funds beat benchmarks : लार्ज कैप कैटेगरी की 31 स्कीम्स में से सिर्फ चार ऐसी हैं, जिन्होंने अपने संबंधित बेंचमार्क इंडेक्स- या तो निफ्टी 100 टीआरआई या एसएंडपी 100 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया 2018 के रिकैटेगराइजेशन रूल से लार्ज कैप फंड्स का लेबल वास्तविक हो गया है और टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) के खिलाफ बेंचमार्क से लार्ज कैप फंड्स के लिए हालात मुश्किल हो गए हैं। वहीं, एक्सपेंश रेश्यो का असर पर भी प्रदर्शन पर दिखा है। यही वजह है कि लार्ज कैप फंड को अपना टॉप 10 पोर्टफोलियो बनाते समय उसमें 50-60 फीसदी हिस्सेदारी लार्ज कैप शेयरों को देनी होती है।

आइए, इन लार्ज कैप फंड्स की टॉप 10 स्टॉक होल्डिंग पर नजर डालते हैं, जिन्होंने 2022 में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है। यह पोर्टफोलियो डेटा 30 नवंबर, 2022 तक का है। (स्रोत : ACEMF)

Sectoral MFs in 2022 : बैंकिंग फंड्स का दमदार प्रदर्शन लेकिन आईटी ने किया निराश, जानिए म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें