Most Sold Mid-Cap Stocks: इस साल मिडकैप इंडेक्स Nifty Midcap 150 करीब 38 फीसदी मजबूत हुआ। कई शेयर जमकर उछले और कुछ तो लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए। इसका फायदा आम निवेशकों के साथ-साथ म्यूचुअल फंडों ने भी उठाया। पिछले महीने नवंबर में म्यूचुअल फंडों ने कई एक्टिव स्कीमों में मिडकैप के शेयरों में से निवेश वापस निकाल लिया। म्यूचुअल फंडों ने यह बिकवाली उनके टारगेट प्राइस पर भाव पहुंचने या उछाल के बाद अब निवेश आकर्षक नहीं रह जाने के चलते की। यहां ACEMF की रिपोर्ट पर आधारित ऐसे ही कुछ मिडकैप शेयरों की डिटेल्स दी जा रही है, जिन्हें पिछले महीने नवंबर 2023 में म्यूचुअल फंडों ने सबसे अधिक बेचा।
