Get App

Mutual Fund investment: आज खुला एलआईसी मल्टी-कैप फंड, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

LIC Multi-cap Fund: इंडियन इन्वेस्टर्स फंडरेशन के रजत धर का कहना है कि ब्याज दरें अब अपने शिखर पर नजर आ रही है। अगर अगले साल इनमें गिरावट होती है तो मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। ऐसे में मल्टीकैप स्कीमों में निवेश एक बेहतर रणनीति होगी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 11:33 AM
Mutual Fund investment: आज खुला एलआईसी मल्टी-कैप फंड, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
31 अगस्त 2022 तक मल्टीकैप फंडों ने अपने फंड का 42 फीसदी हिस्सा लॉर्जकैप में, 27 फीसदी हिस्सा मिडकैप में और 26 फीसदी हिस्सा स्मॉलकैप फंड में इन्वेस्ट किया है

एलआईसी म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर (NFO) एलआईसी मल्टी-कैप फंड (LMCF) लॉन्च किया है। यह एलआईसी म्यूचुअल फंड द्वारा कैलेंडर ईयर 2022 में लॉन्च की गई दूसरी स्कीम है। इसके पहले इसी साल एलआईसी म्यूचुअल फंड ने एक मनीमार्केट फंड लॉन्च किया था। इन दोनों स्कीमों की लॉन्चिग का लक्ष्य प्रोडक्ट बकेट को पूरा करना है।

LMCF एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट करेगी। इस स्कीम के तहत 25 फीसदी पैसे का निवेश, लॉर्ज, मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में किया जाएगा। जबकि 25 फीसदी पैसे का निवेश फंड मैनेजर के विवेक पर निर्भर करेगा। यह इस स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 टोटल रिटर्न इंडेक्स होगा। यह एनएफओ 20 अक्टूबर को क्लोज होगा। एलआईसी म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर योगेश पाटिल इस फंड का मैनेजमेंट करेंगे।

रेगुलेटरी नियमों के तहत इस स्कीम में लॉर्ज, मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश किया जाएगा और यह सुनिश्चित करने की कोशिश होगी कि यह स्कीम फ्लेक्सी कैप स्कीमों की तुलना में बेहतर रिटर्न दे। बतातें चलें कि इस साल 3 अक्टूबर 2022 तक मल्टीकैप फंडों ने 0.4 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इसी अवधि में फ्लेक्सी-कैप फंडों में 2.4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न देखने को मिला है। यह आंकड़े ACE MF पर आधारित हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें