बढ़ती महंगाई के दौर में भी मुनाफा! जी हां, यह सुनकर आपको शायद थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन म्यूचुअल फंड की दुनिया में कुछ ऐसा ही हो रहा है। पिछले एक साल में मनी मार्केट स्कीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जहां कुछ खास फंड्स ने तो अपने निवेशकों को 7.5% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले 12 महीनों से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे डेब्ट उपकरणों में निवेश अट्रैक्टिव हो गया है।