Market trend : भारत-अमेरिका ट्रेंड वार्ता से मिले उत्साहजनक संकेतों ने सभी सेक्टरों में खरीदारी की रुचि जगा दी है। इससे भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने 17 सितंबर को लगातार दूसरे सत्र में अपनी तेजी जारी रखे हुए। एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर निफ्टी ने 11 जुलाई के बाद पहली बार 25,300 का आंकड़ा पार किया है। अब निवेशकों का फोकस आज रात आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसलों पर है। बाजार ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद कर रहा है।