Get App

Bank Nifty at record high : बैंक निफ्टी ने हिट किया नया लाइफ टाइम हाई, मजबूत टेक्निकल इंडीकेटर दे रहे और तेजी आने के संकेत

Bank Nifty at record high : बैंक निफ्टी ने आज फिर से नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। यह इंडेक्स पहली बार 58,900 के पार पहुंच गया है। यह बढ़त हाल के सत्रों में बैंक निफ्टी में लगातार बनी तेजी के दौर में आई है। इस इंडेक्स को दिग्गज प्राइवेट बैंकों में लगातार हो रही खरीदारी और मजबूत सेक्टोरल संटीमेंट का सपोर्ट मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 11:22 AM
Bank Nifty at record high : बैंक निफ्टी ने हिट किया नया लाइफ टाइम हाई, मजबूत टेक्निकल इंडीकेटर दे रहे और तेजी आने के संकेत
Bank Nifty Today : केनरा बैंक के शेयर में सबसे ज़्यादा बढ़त रही और यह 2.55 प्रतिशत बढ़कर 149.8 रुपये पर पहुंच गया। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.54 प्रतिशत बढ़कर 913.25 रुपये पर पहुंच गया

Bank Nifty Today : बैंक निफ्टी ने सोमवार 17 नवंबर को एक नया लाइफ टाइम हाई बनाया है। इस इंडेक्स ने अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखते हुए आज सुबह के कारोबार में और मजबूती हासिल की है। ​​शुरुआती कारोबार में यह 0.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,968.65 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और पिछले बंद भाव से 451 अंक ऊपर कारोबार करता दिख। बैंक निफ्टी में तेजी व्यापक स्तर पर आई है और सभी 12 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

केनरा बैंक के शेयर में सबसे ज़्यादा बढ़त रही और यह 2.55 प्रतिशत बढ़कर 149.8 रुपये पर पहुंच गया। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.54 प्रतिशत बढ़कर 913.25 रुपये पर पहुंच गया। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 2.3 प्रतिशत बढ़कर 82.28 रुपये पर पहुंच गया। पंजाब नेशनल बैंक 1.84 प्रतिशत बढ़कर 124.46 रुपये पर पहुंच गया। बैंक ऑफ बड़ौदा 1.83 प्रतिशत बढ़कर 292 रुपये के आसपास चला गया है।

टेक्निकल आउटलुक : बुलिश स्ट्रक्चर मजबूत

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक निफ्टी के टेक्निकल इंडीकेटरों से संकेत मिलता है कि मज़बूत वीकली सेटअप और प्राइवेट और सरकारी बैंकों में निरंतर तेजी के सहारे आगे भी इसमें तेजी जारी रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें