ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों में 17 नवंबर को 12 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 522.35 रुपये के हाई तक गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 8 प्रतिशत बढ़त के साथ 503 रुपये पर सेटल हुआ। दरअसल कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को बताया था कि उसे ₹100 करोड़ से अधिक के डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इनमें इसके नए लॉन्च किए गए ZOLT टैक्टिकल यूएवी और हाइब्रिड स्विच V2 के लिए बड़े ऑर्डर शामिल हैं।
