Get App

Ideaforge Technology के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹107 करोड़ के ऑर्डर मिलने से 8% उछला

Ideaforge Technology Share Price: कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 33.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 41.3 प्रतिशत बढ़ गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 4:11 PM
Ideaforge Technology के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹107 करोड़ के ऑर्डर मिलने से 8% उछला
आइडियाफोर्ज के मुताबिक, उसे रक्षा मंत्रालय से ₹107 करोड़ के दो ऑर्डर मिले हैं।

ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों में 17 नवंबर को 12 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 522.35 रुपये के हाई तक गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 8 प्रतिशत बढ़त के साथ 503 रुपये पर सेटल हुआ। दरअसल कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को बताया था कि उसे ₹100 करोड़ से अधिक के डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इनमें इसके नए लॉन्च किए गए ZOLT टैक्टिकल यूएवी और हाइब्रिड स्विच V2 के लिए बड़े ऑर्डर शामिल हैं।

आइडियाफोर्ज के मुताबिक, उसे रक्षा मंत्रालय से ₹107 करोड़ के दो ऑर्डर मिले हैं। पहला ऑर्डर ₹75 करोड़ का है और AFDS/टैक्टिकल श्रेणी के यूएवी (मानवरहित एरियल व्हीकल्स) और एक्सेसरीज की सप्लाई से संबंधित है। इस ऑर्डर को 12 महीने में पूरा करना होगा। दूसरा ऑर्डर हाइब्रिड यूएवी और एक्सेसरीज की सप्लाई से संबंधित है। ₹32 करोड़ के इस ऑर्डर को छह महीने की अवधि के अंदर पूरा करना होगा।

जुलाई 2023 में लिस्ट हुई थी Ideaforge Technology

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 2100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 33.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी जुलाई 2023 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका 567.24 करोड़ रुपये का IPO 106.06 गुना भरा था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें