Mutual Funds : वित्त वर्ष 2023-24 में स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड की संपत्ति सालाना आधार पर 83 फीसदी बढ़कर 2.43 लाख करोड़ रुपये हो गई। खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ने और बाजार में तेजी से स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड कैटेगरी में उछाल देखने को मिला है। निवेशकों की संख्या में उछाल के चलते एसेट में बढ़ोतरी देखी गई। मार्च 2024 में फोलियो की संख्या 1.9 करोड़ तक पहुंच गई, जो एक साल पहले 1.09 करोड़ थी। इसमें 81 लाख का इजाफा हुआ। यह स्मॉल-कैप फंड के प्रति निवेशकों के रुझान को दिखाता है।