91 दिनों की मेच्योरिटी पीरियड वाला Mutual Fund प्लान, पैसे लगाएं या नहीं?

Mutual Fund News: अगर आप कम समय के लिए निवेश की किसी योजना की तलाश में हैं तो म्यूचुअल फंड की इस योजना पर गौर कर सकते हैं। यह एक क्लोज-एंडेड स्कीम है जिसका फिक्स्ड टेन्योर 91 दिनों का है यानी कि शॉर्ट टर्म के लिए पैसे लगाने का विकल्प है। इसे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाएगा। चेक करें स्कीम से जुड़ी सभी जरूरी बातें

अपडेटेड Mar 08, 2024 पर 10:58 AM
Story continues below Advertisement
ICICI प्रू म्यूचुअल फंड ने गुरुवार 7 मार्च को फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान (FMP) लॉन्च किया है। यह प्लान ICICI Prudential Fixed Maturity Plan - Series 89 - Plan G है, जिसकी मेच्योरिटी अवधि 91 दिनों की है।

Mutual Fund News: अगर आप कम समय के लिए निवेश की किसी योजना की तलाश में हैं तो म्यूचुअल फंड की इस योजना पर गौर कर सकते हैं। ICICI प्रू म्यूचुअल फंड ने गुरुवार 7 मार्च को फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान (FMP) लॉन्च किया है। यह प्लान ICICI Prudential Fixed Maturity Plan - Series 89 - Plan G है, जिसकी मेच्योरिटी अवधि 91 दिनों की है। इस स्कीम का पैसा फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाएगा। इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) 12 मार्च 2024 यानी अगले हफ्ते मंगलवार तक खुला रहेगा। यह एक क्लोज-एंडेड स्कीम है जिसका फिक्स्ड टेन्योर 91 दिनों का है यानी कि शॉर्ट टर्म के लिए पैसे लगाने का विकल्प है।

स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी स्कीम

यह स्कीम इनकम फंड्स के तहत है और इसे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाएगा। चूंकि यह स्कीम स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी तो अगर पैसे वापस निकालते हैं तो कोई एग्जिट लोड नहीं देना होगा। निवेशक इसे डीमैट मोड में बीएसई या किसी और डेजिनिटेड स्टॉक एक्सचेंज के जरिए यूनिट बेचकर पैसे निकाल सकते हैं। इस स्कीम के तहत डायरेक्ट और रेगुलर प्लान दोनों हैं।


कम से कम 5 हजार रुपये का होगा निवेश

इस स्कीम में कम से कम 5 हजार रुपये का निवेश करना होगा और उसके बाद 10 रुपये या इसके मल्टीपल में पैसे डाल सकते हैं। मेच्योरिटी पर निवेशकों को पैसे वापस लेने के अलावा और भी विकल्प मिलेंगे। निवेशक चाहें तो इसका पूरा पैसा वापस ले सकेंगे या किसी दूसरी ओपन-एंडेड स्कीम या उस समय ICICI प्रू म्यूचुअल फंड की किसी NFO में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। मेच्योरिटी पर पैसा उसी बैंक खाते में जाएगा, जो मुहैया कराया जाएगा। इस स्कीम के परफॉरमेंस के लिए बेंचमार्क क्रिसिल का 91 दिनों का लिक्विड डेट इंडेक्स होगा यानी कि यह स्कीम अच्छा रिटर्न दे रही है या नहीं, इसे क्रिसिल के 91 दिनों के लिक्विड डेट इंडेक्स से मापा जाएगा।

Tata Group Stocks: इस कारण सात शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, नौ कारोबारी दिनों में ₹2 लाख करोड़ बढ़ गई मार्केट वैल्यू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।