SIP : अगर आप एक स्टॉकब्रोकर या एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये निवेश करते हैं तो 1 जुलाई से आपके पैसे को आपके फंड हाउस (fund house) तक पहुंचने में कुछ ज्यादा समय लग सकता है। साथ ही, अगर एक जरूरी काम नहीं किया तो SIP में आपका निवेश रुक भी सकता है। दरअसल, कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने अक्टूबर, 2021 में एक सर्कुलर जारी करके नियमों में बदलाव का ऐलान किया था। पहले यह बदलाव 1 अप्रैल से लागू होने वाला था लेकिन 1 अप्रैल को ही सेबी ने इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 1 जुलाई 2022 कर दिया।