Tax saving mutual funds : इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम या ELSS म्यूचुअल फंड्स को निवेश का सबसे अच्छा टूल माना जाता है, जो इनवेस्टर्स को बाजार के अनुरूप रिटर्न दिलाता है और साथ इनकम टैक्स (income tax) भी बचाता है। इनकम टैक्स एक्ट (income tax act) के सेक्शन 80सी के तहत एक इनवेस्टर एक वित्त वर्ष में 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स बेनिफिट क्लेम कर सकता है। इसलिए अगर आप शानदार रिटर्न के साथ इनकम टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो ये टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (tax saving mutual funds) आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। यूनियन लांग टर्म इक्विटी फंड – डायरेक्ट प्लान इसी का उदाहरण है। इस फंड ने 2 जनवरी, 2013 को पेश होने के बाद से अपने इनवेटर्स को शानदार रिटर्न दिया है।