Get App

इस फंड मैनेजर को पिटी हुई एमएफ कैटेगरी में दिख रहा मुनाफा, जानिए क्या है सीक्रेट

BPSU ऐसी डेट स्कीमें हैं जो अपना कम से कम 80 फीसदी बॉन्ड्स में इनवेस्ट करती हैं। ये बॉन्ड्स बैंक, सरकारी कंपनियों या सरकारी वित्तीय संस्थाओं के हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2022 पर 1:54 PM
इस फंड मैनेजर को पिटी हुई एमएफ कैटेगरी में दिख रहा मुनाफा, जानिए क्या है सीक्रेट
इंडिया में RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) कुछ महीने पहले के अनुमान के मुकाबले इंटरेस्ट रेट में कम वृद्धि कर सकती है। रेपो रेट में 90 बेसिस प्वॉइंट्स की वृद्धि के बाद ऐसी उम्मीद है कि 5 अगस्त को RBI रेट बढ़ाने में आक्रामक रुख नहीं दिखाएगा।

कोई एसेट क्लास गिरावट के बाद ही बेस्ट रिटर्न देता है। Contrarian Investing में हम उस इनवेस्टमेंट की पहचान करते हैं, जिसका रिटर्न बहुत कम रहा है, लेकिन अब स्थितियां बेहतर हो रही हैं। केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के फिक्स्ड इनकम के हेड अविनाश जैन को एक नई स्कीम से बहुत उम्मीद है, जिसे हाल ही में उनके फंड हाउस ने लॉन्च किया है।

केनरा रोबेको बैंकिंग एंड पीएसयू डेट फंड (CBPD) 29 जुलाई को लॉन्च हुआ है। यह NFO (new Fund Offer) 12 अगस्त को बंद होगा। बैंकिंग और पीएसयू डेट फंड्स (BPSU) कैटेगरी ने पिछले एक साल में निराश किया है। 2 अगस्त, 2022 को खत्म एक साल की अवधि में इसका रिटर्न सिर्फ 2.86 फीसदी रहा है।

फिर ऐसी क्या चीज है, जिसे जैन देख रहे हैं, लेकिन बाजार नहीं देख पा रहा?

BPSU ऐसी डेट स्कीमें हैं जो अपना कम से कम 80 फीसदी बॉन्ड्स में इनवेस्ट करती हैं। ये बॉन्ड्स बैंक, सरकारी कंपनियों या सरकारी वित्तीय संस्थाओं के हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें