Get App

इस म्यूचुअल फंड का 10,000 रुपये का SIP 27 साल में हो गया 8.30 करोड़ रुपये

HDFC टॉप 100 Fund ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य तौर पर लार्ज-कैप स्टॉक में निवेश करती है। इसने 2023 में 27 साल पूरा कर लिया था। अक्टूबर 1996 में इस स्कीम को लॉन्च किया गया था और इसके बाद से अब तक इस फंड ने तकरीबन 19% CAGR का रिटर्न दिया है। फंड का पोर्टफोलियो सिस्टम स्टॉक के चुनाव में अलग-अलग तरह के खास शेयरों का ध्यान रखता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 9:31 PM
इस म्यूचुअल फंड का 10,000 रुपये का SIP 27 साल में हो गया 8.30 करोड़ रुपये
HDFC म्यूचुअल फंड के मुताबिक, लार्ज-कैप शेयरों में आम तौर पर संकट के दौरान स्थिरता देखने को मिलती है।

HDFC Top 100 Fund: HDFC टॉप 100 Fund ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य तौर पर लार्ज-कैप स्टॉक में निवेश करती है। इसने 2023 में 27 साल पूरा कर लिया था। अक्टूबर 1996 में इस स्कीम को लॉन्च किया गया था और इसके बाद से अब तक इस फंड ने तकरीबन 19% CAGR का रिटर्न दिया है। HDFC म्यूचुअल फंड के नोट में कहा गया है कि अगर फंड में सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये हर महीने 10,000 रुपये जमा किया जाता (कुल निवेश 33.20 लाख रुपये), तो यह फंड 31 मार्च 2024 तक 8.30 करोड़ रुपये हो जाता।

फंड के बारे में

फंड का पोर्टफोलियो सिस्टम स्टॉक के चुनाव में अलग-अलग तरह के खास शेयरों का ध्यान रखता है। इसका फोकस डायवर्सिफाइड स्टाइल पर है और निवेश संबंधी रणनीतियों का भी ध्यान रखा जाता है। म्यूचुअल फंड हाउस ने बताया, 'फोकस क्वॉलिटी बिजनेस मॉडल, मैनेजमेंट और फाइनेंशियल मेट्रिक पर होता है। पोर्टफोलियो बनाने में जोखिम से मिलने वाले बेहतर अवसरों पर गौर किया जाता है और पोर्टफोलियो का 80% से ज्यादा हिस्सा स्थापित लार्ज-कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है।'

फंड की मुख्य स्ट्रैटेजी मीडियम से लॉन्ग टर्म अवधि को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है और वाजिब वैल्यूएशन पर बेहतर क्वालिटी वाली कंपनियों की तलाश के लिए अनुशासित तरीके से काम किया जाता है। रिस्क मैनेजमेंट पर खास फोकस होता है और नियंत्रित तरीके से एक्टिव पोजिशन ली जाती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें