Get App

Zerodha's Hero Fund: 18 महीने में 7 लाख निवेशकों ने बचाए ₹6400 करोड़, जीरोधा के सीईओ नितिन कामत का बड़ा दावा

Zerodha's Hero Fund: करीब 18 महीने लॉन्च हुई दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के हीरो फंड से करीब 7 लाख निवेशकों को ₹6400 करोड़ की बचत हुई है। यह दावा खुद जीरोधा के सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने किया है। जानिए उन्होंने यह दावा किस आधार पर किया है और हीरो फंड क्या है जिससे निवेशकों की इतनी भारी बचत हुई है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 31, 2025 पर 11:06 AM
Zerodha's Hero Fund: 18 महीने में 7 लाख निवेशकों ने बचाए ₹6400 करोड़, जीरोधा के सीईओ नितिन कामत का बड़ा दावा
Zerodha's Hero Fund: दिग्गज ब्रोकरेज फंड जीरोधा ने करीब डेढ़ साल पहले अपना पहला फंड लॉन्च किया था। यह निवेशकों को डायरेक्ट फंड में निवेश का ऑफर करती है जिससे निवेशकों को कई चार्जेज की बचत हो जाती है।

Zerodha's Hero Fund: दिग्गज ब्रोकरेज फंड जीरोधा ने करीब डेढ़ साल पहले अपना पहला फंड लॉन्च किया था। यह निवेशकों को डायरेक्ट फंड में निवेश का ऑफर करती है जिससे निवेशकों को कई चार्जेज की बचत हो जाती है। जैसे कि रेगुलर म्यूचुअल फंड में डिस्ट्रीब्यूशन कमीशन देना होता है। अब जीरोधा के सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने दावा किया है कि उनके फंड हाउस ने करीब 7 लाख निवेशकों के करीब ₹6400 करोड़ बचा दिए हैं। उन्होंने अपने एक फंड LIQUIDCASE ETF की तारीफ करते हुए इसे हीरो फंड कहा है और दावा किया है कि भारतीय निवेशकों के लिए लॉन्च किए गए सबसे सफल ETFs में से एक है।

क्या है Zerodha का Hero Fund

जीरोधा के सीईओ नितिन कामत के दावे के मुताबिक निवेशकों को कम लागत वाले इंडेक्स फंड्स और ETFs डायरेक्ट ऑफर करने का लक्ष्य था। जीरोधा एएमसी ने अपने पहला फंड करीब 18 महीने लॉन्च लिया था और इस दौरान 7 लाख निवेशकों ने जीरोधा एएमसी के फंड्स के जरिए ₹6400 करोड़ की बचत की। नितिन कामत के मुताबिक इनमें सबसे शानदार यानी हीरो फंड LIQUIDCASE ETF रहा। नितिन कामत का कहना है कि अब तक जितने भी भारतीय रिटेल ईटीएफ लॉन्च हुए हैं, उनमें सबसे सफल ईटीएफ में जीरोधा का लिक्विडकेस भी शुमार है। इसका AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) अप्रैल 2024 में ₹843 करोड़ था जोकि अब बढ़कर ₹4700 करोड़ पर पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें