Zerodha's Hero Fund: दिग्गज ब्रोकरेज फंड जीरोधा ने करीब डेढ़ साल पहले अपना पहला फंड लॉन्च किया था। यह निवेशकों को डायरेक्ट फंड में निवेश का ऑफर करती है जिससे निवेशकों को कई चार्जेज की बचत हो जाती है। जैसे कि रेगुलर म्यूचुअल फंड में डिस्ट्रीब्यूशन कमीशन देना होता है। अब जीरोधा के सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने दावा किया है कि उनके फंड हाउस ने करीब 7 लाख निवेशकों के करीब ₹6400 करोड़ बचा दिए हैं। उन्होंने अपने एक फंड LIQUIDCASE ETF की तारीफ करते हुए इसे हीरो फंड कहा है और दावा किया है कि भारतीय निवेशकों के लिए लॉन्च किए गए सबसे सफल ETFs में से एक है।