चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में इंफो ऐज (Info Edge) का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ गया। हालांकि समान अवधि में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 50 फीसदी गिर गया। इसके चलते शेयरों पर आज भारी दबाव दिखा और इंट्रा-डे में यह करीब 5 फीसदी टूटकर 4420 रुपये पर आ गया। कारोबार आगे बढ़ने पर इसमें कुछ रिकवरी तो हुई लेकिन दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 4.16 फीसदी टूटकर 4457.05 रुपये (Info Edge Share Price) पर बंद हुआ है। नौकरीडॉटकॉम, जीवनसाथीडॉटकॉम और 99एकर्सडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी इंफो ऐज का मार्केट 57,578.01 करोड़ रुपये है।