Get App

RITES को SAIL से मिला 70 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर, जानिए डिटेल

SAIL के स्वामित्व वाले भिलाई स्टील प्लांट ने RITES को WDS6 लोकोमोटिव्स की मरम्मत के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट सौंपा है। यह कार्य "R3Y/R6Y रिपेयर ऑफ WDS6 लोकोमोटिव्स" प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। यह कॉन्ट्रैक्ट ₹69.78 करोड़ (जीएसटी को छोड़कर) का है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 10:23 PM
RITES को SAIL से मिला 70 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर, जानिए डिटेल
नवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) से एक नया ऑर्डर मिला है।

RITES Share price: नवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) से एक नया ऑर्डर मिला है। रेलवे सेक्टर की इस कंपनी ने आज 2 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.78 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 292.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 14,079 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 413.08 रुपये और 52-वीक लो 249.93 रुपये है। पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 17 फीसदी का रिटर्न दिया है।

RITES को मिले ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

सेल के स्वामित्व वाले भिलाई स्टील प्लांट ने RITES को WDS6 लोकोमोटिव्स की मरम्मत के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट सौंपा है। यह कार्य "R3Y/R6Y रिपेयर ऑफ WDS6 लोकोमोटिव्स" प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। यह कॉन्ट्रैक्ट ₹69.78 करोड़ (जीएसटी को छोड़कर) का है, जो कि तीन साल तक चलेगा और इसके तहत कई इंजनों की व्यापक मरम्मत और रखरखाव किया जाएगा।

RITES ने हाल ही में एक और अहम प्रोजेक्ट हासिल करने की घोषणा की है। 1 जनवरी 2024 को RITES ने खुलासा किया कि उसने गुयाना, दक्षिण अमेरिका में पल्मायरा से मोल्सन क्रीक हाइवे की अपग्रेडिंग के लिए $9.7 मिलियन का ऑर्डर प्राप्त किया है। इस प्रोजेक्ट के पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है, जिसमें 36 महीने का प्री-कंस्ट्रक्शन और कंस्ट्रक्शन फेज, उसके बाद 24 महीने का पोस्ट-कंस्ट्रक्शन पीरियड शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें