Nazara Tech Share Price: ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाए जाने का असर नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयरों पर दिख रहा है। आज 27 सितंबर को बिकवाली के चलते नजारा के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 4 फीसदी टूट गए और 653.45 रुपये के भाव तक फिसल गए।
Nazara Tech Share Price: ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाए जाने का असर नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयरों पर दिख रहा है। आज 27 सितंबर को बिकवाली के चलते नजारा के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 4 फीसदी टूट गए और 653.45 रुपये के भाव तक फिसल गए।
तमिलनाडु सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को राज्य में ऑनलाइन खेलों पर प्रतिबंध लगाए जाने के अध्यादेश को मंजूरी दी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इसे राज्यपाल का अप्रूवल मिलते ही लागू कर दिया जाएगा।
तमिलनाडु सरकार के अध्यादेश पर Nazara पर क्यों असर
नजारा टेक देश की दिग्गज मोबाइल गेम कंपनी है। इसका कारोबार सब्सक्रिप्शन बेस्ड बिजनेस, फ्रीमियम बिजनेस, ईस्पोर्ट्स, गेमिफाइड अर्ली लर्निंग और रीयल मनी गेमिंग जैसे सेग्मेंट्स में फैला हुआ है। तमिलनाडु सरकार के फैसले से इसका गेमिंग कारोबार प्रभावित होने की आशंका को लेकर बिकवाली शुरू हुई।
राकेश झुनझुनवाला ने भी किया था निवेश
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने नजारा में निवेश किया था। कंपनी की जून 2022 तिमाही के नतीजे के मुताबिक झुनझुनवाला के पास इसके 65,88,620 शेयर थे जो 10.03 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर थी। पिछले साल मार्च में इसका आईपीओ आया था तो इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था और 175.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
शेयरों की लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ था। इसके शेयर 1101 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले 79 फीसदी प्रीमियम 1971 रुपये पर लिस्ट हुए थे। नजारा ने मई में 1:1 के रेशियो में बोनस का ऐलान किया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून 2022 थी। पिछले साल 11 अक्टूबर 2021 को यह 1,677.20 रुपये (बोनस के हिसाब से एडजस्टेड भाव) की ऊंचाई पर था यानी कि अभी यह 61 फीसदी डिस्काउंट पर है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।