Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में इस साल 51 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने इसमें निवेश की सलाह दी है। गोल्डमैन का आकलन है कि मौजूदा भाव पर निवेश कर 66 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं और इसे खरीदने की रेटिंग दी है।
गोल्डमैन के मुताबिक पेटीएम का बिजनेस मॉडल मजबूत है और इसके शेयर अभी आकर्षक भाव पर हैं। पेटीएम (वन97 कम्यूनिकेशंस) के शेयर आज 27 सितंबर को मजबूत होकर बीएसई पर 662.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। गोल्डमैन ने इसका टारगेट प्राइस 1100 रुपये रखा है।
शेयरों पर इस कारण दबाव लेकिन चिंता की बात नहीं
इस साल कंपनी के लोन कारोबार में मजबूत ग्रोथ रही और यह कई गुना बढ़ गया। हालांकि शेयरों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। इसके अलावा पेटीएम के इनसाइडर्स के लिए जब लॉक इन नवंबर 2022 में समाप्त होगा तो पेटीएम के 86 फीसदी आउटस्टैंडिंग शेयरों की बिक्री हो सकेगी। इसके चलते पेटीएम के शेयरों पर दबाव दिख रहा है लेकिन गोल्डमैन के एनालिस्ट Manish Adukia के मुताबिक यह कोई बड़ा इशू नहीं है।
तेज ग्रोथ के आसार, FY25 तक मुनाफे के आसार
गोल्डमैन की रिपोर्ट के मुताबिक अगली कुछ तिमाहियों में कंपनी का रेवेन्यू करीब 50 फीसदी उछल सकता है और यह सिर्फ पेमेंट कारोबार से फाइनेंशियल सर्विस पोर्टफोलियो में ट्रांजिशन जारी रहेगा। 22 सितंबर को गोल्डमैन की जारी रिपोर्ट में एनालिस्ट मनीष ने अनुमान लगाया है कि कंपनी का वित्त वर्ष 2025 तक रेवेन्यू 5 फीसदी और एडजस्टेड ईबीआईटीडीए 24 फीसदी की दर से बढ़ सकता है।
एनालिस्ट के मुताबिक अगले वित्त वर्ष 2023-24 में पहली बार कंपनी का एडजस्टेड ईबीआईटीडीए मुनाफे वाला हो सकता है और इसके बाद वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी मुनाफे में आ सकती है। वित्त वर्ष 2022 में 38.45 रुपये के प्रति शेयर नुकसान से वित्त वर्ष 2024-25 तक 2.98 रुपये के पॉजिटिव ईपीएस में पहुंचने के आसार हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।