Paytm Share Price: 51% की गिरावट के बाद पेटीएम में अब तेजी के आसार, Goldman Sachs ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में इस साल 51 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने इस टारगेट प्राइस पर इसमें निवेश की सलाह दी है

अपडेटेड Sep 27, 2022 पर 1:07 PM
Story continues below Advertisement
गोल्डमैन के मुताबिक पेटीएम का बिजनेस मॉडल मजबूत है और इसके शेयर अभी आकर्षक भाव पर हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में इस साल 51 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने इसमें निवेश की सलाह दी है। गोल्डमैन का आकलन है कि मौजूदा भाव पर निवेश कर 66 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं और इसे खरीदने की रेटिंग दी है।

    गोल्डमैन के मुताबिक पेटीएम का बिजनेस मॉडल मजबूत है और इसके शेयर अभी आकर्षक भाव पर हैं। पेटीएम (वन97 कम्यूनिकेशंस) के शेयर आज 27 सितंबर को मजबूत होकर बीएसई पर 662.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। गोल्डमैन ने इसका टारगेट प्राइस 1100 रुपये रखा है।

    Biggest Brand in Food Business: अश्नीर ग्रोवर ने इस ब्रांड को बताया फूड बिजनेस में सबसे बड़ा, कंपनी के तौर-तरीकों की तारीफ


    शेयरों पर इस कारण दबाव लेकिन चिंता की बात नहीं

    इस साल कंपनी के लोन कारोबार में मजबूत ग्रोथ रही और यह कई गुना बढ़ गया। हालांकि शेयरों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। इसके अलावा पेटीएम के इनसाइडर्स के लिए जब लॉक इन नवंबर 2022 में समाप्त होगा तो पेटीएम के 86 फीसदी आउटस्टैंडिंग शेयरों की बिक्री हो सकेगी। इसके चलते पेटीएम के शेयरों पर दबाव दिख रहा है लेकिन गोल्डमैन के एनालिस्ट Manish Adukia के मुताबिक यह कोई बड़ा इशू नहीं है।

    Maruti Suzuki Share Price: Grand Vitara की बिक्री पर निवेशकों का मिला-जुला रूझान, एक्सपर्ट्स ने इस प्राइस पर किया टारगेट फिक्स

    तेज ग्रोथ के आसार, FY25 तक मुनाफे के आसार

    गोल्डमैन की रिपोर्ट के मुताबिक अगली कुछ तिमाहियों में कंपनी का रेवेन्यू करीब 50 फीसदी उछल सकता है और यह सिर्फ पेमेंट कारोबार से फाइनेंशियल सर्विस पोर्टफोलियो में ट्रांजिशन जारी रहेगा। 22 सितंबर को गोल्डमैन की जारी रिपोर्ट में एनालिस्ट मनीष ने अनुमान लगाया है कि कंपनी का वित्त वर्ष 2025 तक रेवेन्यू 5 फीसदी और एडजस्टेड ईबीआईटीडीए 24 फीसदी की दर से बढ़ सकता है।

    एनालिस्ट के मुताबिक अगले वित्त वर्ष 2023-24 में पहली बार कंपनी का एडजस्टेड ईबीआईटीडीए मुनाफे वाला हो सकता है और इसके बाद वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी मुनाफे में आ सकती है। वित्त वर्ष 2022 में 38.45 रुपये के प्रति शेयर नुकसान से वित्त वर्ष 2024-25 तक 2.98 रुपये के पॉजिटिव ईपीएस में पहुंचने के आसार हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 27, 2022 12:25 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।