Get App

Nazara Tech Shares: चार दिनों में 18% की गिरावट, लेकिन Rekha Jhunjhunwala ने पहले ही बेच दिए थे शेयर

Nazara Tech Shares: नजारा टेक के शेयरों में चार दिनों में 18% से अधिक की गिरावट से रेखा झुनझुनवाला पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि उन्होंने पहले ही अपने शेयर बेच दिए थे। हालांकि नितिन कामत और मधुसूदून केला की होल्डिंग अभी भी बनी हुई है। जानिए इनकी कितनी होल्डिंग है और रेखा के पास कितने शेयर थे और शेयरों पर एक्सपर्ट की क्या राय है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 10:06 AM
Nazara Tech Shares: चार दिनों में 18% की गिरावट, लेकिन Rekha Jhunjhunwala ने पहले ही बेच दिए थे शेयर
Nazara Tech Shares: ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल, 2025 ने गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक के शेयरों पर बिकवाली का ऐसा दबाव बनाया कि महज चार कारोबारी दिनों में इसके शेयर 18% से अधिक टूट गए।

Nazara Tech Shares: ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल, 2025 ने गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक के शेयरों पर बिकवाली का ऐसा दबाव बनाया कि महज चार कारोबारी दिनों में इसके शेयर 18% से अधिक टूट गए। इसके चलते बड़े-बड़े दिग्गज निवेशकों को झटका लगा लेकिन रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) बच गईं क्योंकि उन्होंने पहले ही इसके सभी शेयर बेच दिए थे। वहीं दूसरी तरफ नितिन कामत (Nikhil Kamath) और मधुसूदन केला (Madhusudan Kela) को करारा शॉक लगा। शेयरों के भाव की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 22 अगस्त को बीएसई पर यह 4.13% की गिरावट के साथ ₹1155.75 (Nazara Tech Share Price) पर बंद हुआ था।

एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 25 अक्टूबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹835.30 पर थे। इस निचले स्तर से यह 10 महीने में 73.59% उछलकर बीएसई पर 13 अगस्त 2025 को ₹1450.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।

Nazara Tech में किसकी कितनी हिस्सेदारी?

जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में रेखा झुनझुनवाला का नाम अब नहीं दिख रहा है यानी कि रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में अब इसके शेयर नहीं है या उनकी होल्डिंग 1% से कम है। बता दें कि नियमों के मुताबिक 1% से अधिक होल्डिंग वाले ही शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा करना अनिवार्य है। इससे पहले मार्च 2025 के आखिरी में रेखा झुनझुनवाला के पास नजारा टेक रे 61.8 लाख शेयर थे जोकि कंपनी की 7.06% हिस्सेदारी के बराबर है। रेखा झुनझुनवाला ने 13 जून को बीएसई पर 13 लाख शेयर और एनएसई पर 14 लाख शेयर करीब ₹1225 के औसत भाव पर करीब ₹334 करोड़ में बेचा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें