Nazara Tech Shares: ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल, 2025 ने गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक के शेयरों पर बिकवाली का ऐसा दबाव बनाया कि महज चार कारोबारी दिनों में इसके शेयर 18% से अधिक टूट गए। इसके चलते बड़े-बड़े दिग्गज निवेशकों को झटका लगा लेकिन रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) बच गईं क्योंकि उन्होंने पहले ही इसके सभी शेयर बेच दिए थे। वहीं दूसरी तरफ नितिन कामत (Nikhil Kamath) और मधुसूदन केला (Madhusudan Kela) को करारा शॉक लगा। शेयरों के भाव की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 22 अगस्त को बीएसई पर यह 4.13% की गिरावट के साथ ₹1155.75 (Nazara Tech Share Price) पर बंद हुआ था।