Credit Cards

दो महीने में दूसरी बार फंड जुटाने की योजना, 8% चढ़ गए Nazara Tech के शेयर

गेमिंग कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) पैसे जुटाने की योजना बना रही है और ऐसा दो महीने में दूसरी बार हो रहा है। इस योजना के खुलासे पर आज कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और इंट्रा-डे में यह 8 फीसदी से अधिक उछल गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

अपडेटेड Aug 31, 2023 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
Nazare Tech एक गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसकी मौजूदगी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका जैसे उभरते और मजबूत वैश्विक बाजारों में भी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    गेमिंग कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) पैसे जुटाने की योजना बना रही है और ऐसा दो महीने में दूसरी बार हो रहा है। इस योजना के खुलासे पर आज कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और इंट्रा-डे में यह 8 फीसदी से अधिक उछलकर बीएसई पर 814.30 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 3.30 फीसदी के उछाल के साथ 776.55 रुपये के भाव (Nazara Tech Share Price) पर बंद हुआ है। इसके शेयर करीब ढाई साल पहले लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह 1101 रुपये के भाव पर जारी हुआ था।

    पैसे जुटाने को लेकर अब नई योजना क्या है

    नजारा टेक इससे पहले जुलाई में इक्विटी शेयर जारी करके पैसे जुटाने का फैसला किया था। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 30 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये करने को मंजूरी दी थी। अब कंपनी ने 30 अगस्त को फिर पूंजी जुटाने की योजना के बारे में जानकारी दी। कंपनी प्रिफरेंशियल बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी कर पैसे जुटाना चाहती है।


    6500 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटारा, Yes Bank की एआरसी और सुभाष चंद्रा के बीच इन शर्तों पर बनी बात

    Nazara Tech के कारोबार के बारे में डिटेल्स

    यह एक गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसकी मौजूदगी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका जैसे उभरते और मजबूत वैश्विक बाजारों में भी है। यह इंटरैक्टिव गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, एड-टेक और गेमिफाइड अर्ली लर्निंग इकोसिस्टम जैसे डोमेन ऑफर करती है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने जानकारी दी थी कि अपने पोर्टफोलियो को विस्तार करने के उद्देश्य से यह इजराइल के Snax Games में 5 लाख डॉलर (करीब 4.15 करोड़ रुपये) निवेश करेगी।

    Hindenburg के बाद Adani Group को इस रिपोर्ट ने दिया झटका, अब ये हैं आरोप

    यह निवेश नजारा अपनी सिंगापुर इकाई के जरिए एक या दो किश्त में सिंपल एग्रीमेंट फॉर फ्यूचर इक्विटी (SAFE) के रूप में करेगी। सेफ के तहत नजारा सिंगापुर के पास आगे की किसी तारीख में स्नैक्स गेम्स के शेयर खरीदने का हक मिल जाएगा। अब कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो जून तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 फीसदी से अधिक उछलकर 20.9 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 13.9 फीसदी चढ़कर 223.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।