Nazara Tech Share Price: गेमिंग और डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 28 फीसदी की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने नजारा टेक के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 665 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह इसके सोमवार 17 फरवरी के बंद भाव से करीब 28.2% गिरावट का अनुमान है।