Get App

28% तक गिर सकता है यह शेयर, ₹665 पर आ सकता है भाव, CLSA ने दी ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग

Nazara Tech Share Price: गेमिंग और डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 28 फीसदी की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने नजारा टेक के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 665 रुपये प्रति शेयर रखा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 9:48 AM
28% तक गिर सकता है यह शेयर, ₹665 पर आ सकता है भाव, CLSA ने दी ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग
Nazara Tech Share Price: स साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

Nazara Tech Share Price: गेमिंग और डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 28 फीसदी की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने नजारा टेक के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 665 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह इसके सोमवार 17 फरवरी के बंद भाव से करीब 28.2% गिरावट का अनुमान है।

CLSA का कहना है कि कंपनी की तीसरी तिमाही के दौरान रेवेन्यू में बढ़ोतरी मुख्य रूप से अधिग्रहण के कारण हुई है, न कि ऑर्गेनिक ग्रोथ से। रिपोर्ट में कहा गया है कि नजारा टेक के मुख्य ऐप 'Kiddopia' के सब्सक्राइबर्स की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वहीं, नॉडविन गेमिंग (Nodwin Gaming) का रेवेन्यू बढ़ रहा है, लेकिन EBITDA अब भी घाटे में है।

ब्रोकरेज फर्म ने यह भी बताया कि नजारा टेक अपने मौजूदा निवेशकों से ₹500 करोड़ जुटाने जा रही है, जिसमें प्रति शेयर कीमत ₹990 रखी गई है। इस डील से एक ओपन ऑफर ट्रिगर होगा। CLSA का मानना है कि कंपनी की मौजूदा वैल्यूएशन काफी महंगी है, क्योंकि यह FY26 के अनुमानित प्रॉफिट का 50 गुना (50x PE) है।

कमाई में भारी गिरावट, लेकिन रेवेन्यू में उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें