Nazara Tech Shares: नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने कम्युनिटी गेमिंग स्टार्टअप 'स्टैन (Stan)' में 8.7 करोड़ रुपये यानी लगभग 1 मिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है। यह निवेश कंपनी की दुबई स्थित सहायक कंपनी Nazara Dubai के जरिए किया जाएगा और इसके बदले कंपनी को Stan में 1.54 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलेगी। यह सौदा नजारा की उस लॉन्ग-टर्म रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह एक ऐसा गेमिंग इकोसिस्टम तैयार करना चाहती है जो कम्युनिटी-बेस्ड हो और गेमर्स व कंटेंट क्रिएटर्स को एक साथ जोड़े।