Get App

Nazara Tech Shares: नजारा टेक इस गेमिंग ऐप में करेगी ₹8.7 करोड़ का निवेश, इस साल 30% उछला शेयर

Nazara Tech Shares: नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने कम्युनिटी गेमिंग स्टार्टअप 'स्टैन (Stan)' में 8.7 करोड़ रुपये यानी लगभग 1 मिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है। यह निवेश कंपनी की दुबई स्थित सहायक कंपनी Nazara Dubai के जरिए किया जाएगा और इसके बदले कंपनी को Stan में 1.54 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलेगी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 5:28 PM
Nazara Tech Shares: नजारा टेक इस गेमिंग ऐप में करेगी ₹8.7 करोड़ का निवेश, इस साल 30% उछला शेयर
Nazara Tech Shares: नजारा दुबई की Stan में कुल हिस्सेदारी 14.57 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी

Nazara Tech Shares: नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने कम्युनिटी गेमिंग स्टार्टअप 'स्टैन (Stan)' में 8.7 करोड़ रुपये यानी लगभग 1 मिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है। यह निवेश कंपनी की दुबई स्थित सहायक कंपनी Nazara Dubai के जरिए किया जाएगा और इसके बदले कंपनी को Stan में 1.54 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलेगी। यह सौदा नजारा की उस लॉन्ग-टर्म रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह एक ऐसा गेमिंग इकोसिस्टम तैयार करना चाहती है जो कम्युनिटी-बेस्ड हो और गेमर्स व कंटेंट क्रिएटर्स को एक साथ जोड़े।

दुबई सब्सिडियरी के जरिए हुआ निवेश

इस सौदे के तहत, नजारा दुबई ने स्टैन के 37,461 कंपल्सरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स (Compulsorily Convertible Preference Shares) खरीदे हैं। इससे करीब 9 महीने पहले सितंबर 2024 में भी नजारा दुबई में Stan में $2.2 मिलियन का सेकेंडरी निवेश किया था। अब नए निवेश के साथ नजारा दुबई की Stan में कुल हिस्सेदारी 14.57 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।

Stan: तेजी से बढ़ता गेमिंग प्लेटफॉर्म

पार्थ चड्ढा, राहुल सिंह, नौमान मुल्ला और शुभम गुप्ता ने मिलकर साल 2022 में Stan की शुरुआत की थी। यह एक तेजी से उभरता हुआ गेमिंग प्लेटफॉर्म है जो गेमर्स और इन्फ्लुएंसर्स को अपनी खुद की कम्युनिटी बनाने और उसे मोनेटाइज करने का अवसर देता है। इस ऐप के जरिए यूजर्स Stan क्लब्स में जुड़ सकते हैं, टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं और रिवॉर्ड जीत सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर ऑडियो रूम्स और इंटरेक्टिव सेशन भी होते हैं, जहां गेमिंग सेलेब्रिटीज और फैंस आपस में बातचीत कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें