किचन में रखा नमक चाहे सफेद हो, सेंधा या पिंक – ये सब हमें आम और सुलभ लगते हैं। लेकिन ज़रा सोचिए, अगर कोई आपसे कहे कि एक ऐसा नमक भी है जिसकी कीमत सोने-चांदी जैसी लग्जरी चीजों को टक्कर देती है, तो क्या आप यकीन करेंगे? दुनिया में एक नमक ऐसा भी मौजूद है, जिसकी कीमत सुनकर शायद आप दोबारा अपने नमकदान की तरफ देखने लगें। यह नमक न तो सामान्य स्वाद के लिए मशहूर है और न ही सिर्फ दिखने में अलग है, बल्कि इसके पीछे की कहानी इसे और भी रहस्यमयी बनाती है।