Dhanteras 2025: धनतेरस से दिवाली का त्योहार शुरू होता है। ये पर्व हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी, कुबेर जी और धनवंतरी भगवान की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन सोना-चांदी या संपत्ति आदि खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। लेकिन, सभी लोग सोना-चांदी जैसी बहुमूल्य चीजें खरीदने में समर्थ नहीं होते हैं या किसी कारण से इन्हें नहीं खरीद पाते। ऐसे में शास्त्रों में कुछ चीजें बताई गई हैं, जिन्हें इस अवसर पर खरीदना बहुत शुभ होता है और पूरे साल लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहती है।