नजारा टेक्नोलॉजीज का प्रदर्शन इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में अच्छा रहा है। हालांकि, ऑर्गेनिक रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती दिखी है। नजारा टेक्नोलॉजीज उन कंपनियों में कंसॉलिडेशन और इंटिग्रेशन पर फोकस कर रही है, जिनका अधिग्रहण उसने किया है। इससे अगले 12 महीनों में रेवेन्यू में इजाफा के साथ ही बाजार में नजारा टेक्नोलॉजीज की पैठ मजबूत होगी। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 319 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एबिड्टा मार्जिन 150 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 7.9 फीसदी रह गया। इसकी वजह हाल में अधिग्रहण की गई कंपनियों से जुड़ी इंटिग्रेशन कॉस्ट है।
