Get App

Nazara Technologies: नए अधिग्रहण से रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

नजारा टेक्नोलॉजीज के लिए eSports सबसे बड़ा रेवेन्यू वर्टिकल है। FY25 की पहली छमाही में इस वर्टिकल का रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 314 करोड़ रुपये रहा। Nodwin Gaming का रेवेन्यू फ्लैट रहा। इसकी वजह विंग्स एक्सेसरीज हार्डवेयर बिजनेस का डी-कॉनसोलिडेशन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 12:37 PM
Nazara Technologies: नए अधिग्रहण से रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?
नजारा टेक्नोलॉजीज उन कंपनियों में कंसॉलिडेशन और इंटिग्रेशन पर फोकस कर रही है, जिनका अधिग्रहण उसने किया है।

नजारा टेक्नोलॉजीज का प्रदर्शन इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में अच्छा रहा है। हालांकि, ऑर्गेनिक रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती दिखी है। नजारा टेक्नोलॉजीज उन कंपनियों में कंसॉलिडेशन और इंटिग्रेशन पर फोकस कर रही है, जिनका अधिग्रहण उसने किया है। इससे अगले 12 महीनों में रेवेन्यू में इजाफा के साथ ही बाजार में नजारा टेक्नोलॉजीज की पैठ मजबूत होगी। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 319 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एबिड्टा मार्जिन 150 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 7.9 फीसदी रह गया। इसकी वजह हाल में अधिग्रहण की गई कंपनियों से जुड़ी इंटिग्रेशन कॉस्ट है।

eSports का अच्छा प्रदर्शन

नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के लिए eSports सबसे बड़ा रेवेन्यू वर्टिकल है। FY25 की पहली छमाही में इस वर्टिकल का रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 314 करोड़ रुपये रहा। Nodwin Gaming का रेवेन्यू फ्लैट रहा। इसकी वजह विंग्स एक्सेसरीज हार्डवेयर बिजनेस का डी-कॉनसोलिडेशन है। BGMI, Gamescom, Esports World Cup और दूसरे IP के रेवेन्यू से Nodwin के रेवेन्यू को मजबूत मिली। Absolute Sports का प्रदर्शन लगातार अच्छा है। यह Sportkeeda की पेरेंट कंपनी है। पिछले साल के मुकाबले FY25 की पहली छमाही में रेवेन्यू 22 फीसदी और EBITDA 18 फीसदी बढ़ा है।

कई कंपनियों का अधिग्रहण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें