शेयर बाजार में पिछले कुछ समय में जबरदस्त तेजी देखी गई। अगर आप इस तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ऑनलाइन गेमिंग बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.83 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 918 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 989.55 रुपये और 52-वीक लो 590.85 रुपये है।