Get App

Nazara Tech पर ब्रोकरेज बुलिश, मिल सकता है 18% का रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने Nazara Tech के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 5 जुलाई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1080 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की रैली देखने को मिल सकती है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 07, 2024 पर 11:24 PM
Nazara Tech पर ब्रोकरेज बुलिश, मिल सकता है 18% का रिटर्न
अगर आप शेयर बाजार में तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

शेयर बाजार में पिछले कुछ समय में जबरदस्त तेजी देखी गई। अगर आप इस तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ऑनलाइन गेमिंग बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.83 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 918 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 989.55 रुपये और 52-वीक लो 590.85 रुपये है।

कितना है Nazara Tech का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने Nazara Tech के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 5 जुलाई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1080 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की रैली देखने को मिल सकती है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "3 जुलाई 2024 को हमने निवेशकों के साथ बातचीत के लिए नोडविन के मैनेजमेंट को होस्ट किया। नोडविन ने फ्रीक्स 4यू गेमिंग में अपनी हिस्सेदारी 13.51% से बढ़ाकर 57% कर ली है। वे शेयर स्वैप डील के जरिए आखिरकार कंपनी का 100 फीसदी अधिग्रहण करने की योजना बना रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें