NBCC Share Price: पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड की बैठक 31 अगस्त को होने वाली है। इस बैठक में कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर फैसला लेगी। कंपनी ने आज 27 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में करीब एक फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 177.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 31,977 करोड़ रुपये हो गया है।
