Get App

बजट के पहले निवेशकों को हुआ करीब 10 लाख करोड़ का नुकसान, बजट के दिन क्या हो आपकी निवेश रणनीति

20 जनवरी से अब तक S&P BSE सेंसेक्स में 3000 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2021 पर 5:54 PM
बजट के पहले निवेशकों को हुआ करीब 10 लाख करोड़ का नुकसान, बजट के दिन क्या हो आपकी निवेश रणनीति

दलाल स्ट्रीट पर पिछले 5 दिनों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी अपने अहम सपोर्ट लेवल से नीचे फिसल गए हैं। 20 जनवरी से अब तक  S&P BSE सेंसेक्स में 3000 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं निफ्टी इसी अवधि में करीब 1000 अंक टूटा है। सिर्फ 5 कारोबारी सत्रों में BSE लिस्टेट कंपनियों का औसत मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 10 लाख करोड़ रुपये घटा है। 28 जनवरी 2021 तक BSE लिस्टेट कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन  197.70 लाख करोड़ रुपये से घटकर 188.13 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। इस गिरावट की मुख्य वजह विदेशी निवेशकों की बिकवाली रही जिन्होंने पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 5100 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।

इसके अलावा कमजोर ग्लोबल संकेतों और बजट 2021 से जुड़ी अनिश्चितताओं ने भी ओवरबॉट मार्केट में निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर दिखाया है। अब बाजार दिग्गजों की सलाह है कि निवेशकों को बजट 2021 के पहले न्यूट्रल रूख अपनाए रखना चाहिए और दोनों दिशाओं में बाजार के अहम स्तरों पर नजर रखना चाहिए।

बजट के दिन बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए ट्रेडर्स को बड़े जोखिम से बचने की सलाह होगी। इंडेक्स के लिए अगला अहम सपोर्ट 50-Days EMA यानी 13700 पर स्थित है। अगर निफ्टी इसके नीचे जाता है तो फिर हमें और बिकवाली देखने को मिल सकती है।

CapitalVia Global Research Limited के गौरव गर्ग (Gaurav Garg) ने Moneycontrol से बातचीत करते हुए कहा कि FII की बिकवाली के चलते इस हफ्ते निफ्टी में बड़ा करेक्शन देखने को मिला है। निफ्टी लगातार 4 कारोबारी सत्रों में गिरावट के साथ बंद हुआ है। 14,000 का मनोवैज्ञानिक सपोर्ट लेवल भी टूट गया है। बाजार को लंबे समय से इस करेक्शन की उम्मीद थी।

उन्होंने आगे कहा कि volatility index 22.42 से बढ़कर 24.29 पर आ गया है और बजट के पहले इसमें और बढ़त की उम्मीद है। बजट के दिन की ट्रेडिंग रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अच्छे शेयरों को उनके सपोर्ट लेवल के आसपास खरीदना चाहिए और उनके रिवर्सल पैटर्न पर नजर रखनी चाहिए। दायरे में कारोबार कर रहे या हायर लेवल पर कारोबार कर रहे शेयरों से बचने की सलाह होगी।
 
FYERS के हेड अभिषेक चिंचालकर (Abhishek Chinchalkar) का कहना है कि हमें भारतीय बाजरों में पिछले कुछ सत्रों के दौरान भारी उतार - चढ़ाव देखने को मिला है। गुरुवार को निफ्टी में Doji फॉर्मेशन बनाया है। अब इस महीने और हफ्ते के लिए कोई और कारोबारी दिन नहीं बचा है। उन्होंने आगे कहा कि अगले महीने भारतीय बाजारों की चाल बजट 2021 के आउटकम पर निर्भर करेगी। बजट के दिन हमें बड़ा जोखिम लेने से बचने की जरूरत होगी और अपनी पोजीशन हल्की रखनी होगी। इस दौरान हमें बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

बजट के दिनों का पिछला 2 सालों का इतिहास भी हमें यही सीख देता है कि जब बजट के दिन हमें भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था।

HDFC Securities के नागराजा शेट्टी (Nagaraj Shetti) का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड नेगेटिव बना हुआ है। लेकिन निफ्टी को 13750 के आसपास अच्छा सपोर्ट है। अगर यह इस लेवल पर बना रहता है तो हमें एक अपसाइड बाउंस देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर निफ्टी 13750 से नीचे जाता है तो फिर इसमें 13500 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। लेकिन अगर निफ्टी 13750 के ऊपर जाता है तो 13950-14000 के आसपास कठोर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान (Shrikant Chouhan) का कहना है कि उम्मीद है कि बजट में सरकार इकोनॉमी और डिमांड को पुश देने के लिए बड़े कदम उठा सकती है। लेकिन मौजूदा समय में वित्तीय मजबूरियों को देखते हुए सरकार के लिए सभी इंडस्ट्रीज और सेक्टरों की उम्मीदें पूरी करना बहुत मुश्किल काम होगा। इसलिए हमें हायर लेवल पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।


डिस्क्लेमर - Hindi Moneycontrol.com पर दी गई सलाह एक्सपर्ट की अपनी निजी राय है। इसका वेबसाइट या प्रबंधन का कोई संबंध नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि वो कोई निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें