Get App

Nestle- 162 साल पुरानी इस कंपनी की दिलचस्प है कहानी, ग्लोबल मार्केट में 20% रखती है हिस्सेदारी

कंपनी का पहला प्रोडक्ट "Farine Lactee" नाम से था। जो कि एक छोटे बच्चों के लिए बनाया गया था। लेकिन कंपनी आज कॉफी, पैक्ड पानी, हेल्थकेयर और आइसक्रीम बनाती है। इसके साथ ही कंपनी इंस्टैंट फूड, फार्मास्यूटिकल्स भी बनाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2022 पर 3:31 PM
Nestle- 162 साल पुरानी इस कंपनी की दिलचस्प है कहानी, ग्लोबल मार्केट में 20% रखती है हिस्सेदारी
कंपनी ने अपनी शुरुआत 162 साल पहले की और इसका हेडक्वाटर स्विजरलैंड में है। जी ..सही सुना आपने स्विजरलैंड।

Do You Know About Nestle Markets Facts - अगर आप मैगी, KitKat के दीवाने है तो आपको इन प्रोडक्ट्स को बनाने वाले कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle) के बारे में बता ही होगा। लेकिन क्या है आप जानते है कि 162 साल पुरानी यह एफएमसीजी कंपनी कैसे लोगों के घरों की चहेती बन बैठी। नहीं जानते है ना ... तो चलिए आज हम आपको सीएनबीसी -आवाज़ के खास शो " Do You Know" के जरिए इस कंपनी के कुछ दिलचस्प फैक्टर्स के बारे में बताते है।

कंपनी ने अपनी शुरुआत 162 साल पहले की और इसका हेडक्वाटर स्विजरलैंड में है। जी ..सही सुना आपने स्विजरलैंड। कंपनी की 86 देशों में करीब 400 फैक्ट्री है। कंपनी की 197 देशों में 2000 से ज्यादा प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी का पहला प्रोडक्ट "Farine Lactee" नाम से था। जो कि एक छोटे बच्चों के लिए बनाया गया था। लेकिन कंपनी आज कॉफी, पैक्ड पानी, हेल्थकेयर और आइसक्रीम बनाती है। इसके साथ ही कंपनी इंस्टैंट फूड, फार्मास्यूटिकल्स भी बनाती है।

ब्यूटी प्रोडक्ट L'oreal जो आपकी फेवरेट ब्यूटी प्रोडक्ट्स की लिस्ट में शामिल है , यह प्रोडक्ट भी नेस्ले कंपनी का ही हिस्सा है। ग्लोबल मार्केट में कंपनी की 20 फीसदी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें