Do You Know About Nestle Markets Facts - अगर आप मैगी, KitKat के दीवाने है तो आपको इन प्रोडक्ट्स को बनाने वाले कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle) के बारे में बता ही होगा। लेकिन क्या है आप जानते है कि 162 साल पुरानी यह एफएमसीजी कंपनी कैसे लोगों के घरों की चहेती बन बैठी। नहीं जानते है ना ... तो चलिए आज हम आपको सीएनबीसी -आवाज़ के खास शो " Do You Know" के जरिए इस कंपनी के कुछ दिलचस्प फैक्टर्स के बारे में बताते है।