मर्सिडीज बेंज ने 20 जनवरी को भारत में नई GLE उतार दी है। नई GLE की खासियत है कि इसमें 69 मिलीमीटर ज्यादा लेगरूम मिलता है। इसके पीछे वजह है इसका लॉन्ग व्हील बेस होना। कंपनी ने इसके दो मॉडल उतारे हैं, पहला GLE 400d और दूसरा GLE 300d। GLE 400d में 3 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 330bhp पावर देता है जबकि GLE 300d में 2 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 245bhp पावर जेनरेट करता है। और दोनों ही वेरिएंट में 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियर लगे हुए हैं। सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग, Active Brake Assist और Blind spot assist जैसे फीचर दिए गए हैं। इस लॉन्ग व्हील बेस वाली GLE की कीमत 73 लाख 70 हजार से एक करोड़ 25 लाख रुपए के बीच है।