किसी सिस्टम को ऑन और ऑफ करने वाले की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती और इसमें चूक कई लोगों का भारी घाटा करा सकती है। ऐसा ही कुछ अमेरिकी मार्केट में हुआ जब न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का बैकअप सिस्टम रात भर चलता रहा यानी कि इसे बंद नहीं किया गया। इसके चलते अगले दिन जब सुबह 9:30 बजे मार्केट ट्रेडिंग शुरू हुआ तो सिस्टम ने इसे मार्केट खुलने की बजाय मार्केट के जारी रहने की तरह लिया। इसके चलते सिस्टम ने दिन के ओपनिंग ऑक्शंस को रोक दिया जो शुरुआती भाव तय करती है। एक्सचेंज अब इस मामले में कितना नुकसान हुआ, इसका कैलकुलेशन कर रही है।
