Newgen Software Technologies Share: न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 22 जनवरी को लगातार 5वें दिन गिरावट आई है। इस दौरान यह शेयर करीब 31 फीसदी टूट चुका है। कंपनी के शेयर इस समय BSE पर 7.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1214 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके पहले मंगलवार को यह स्टॉक तिमाही नतीजों के बाद 18 फीसदी टूट गया था। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 17,031 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,795.50 रुपये और 52-वीक लो 626.05 रुपये है।