Get App

25,900-26,000 अगले स्तर पर रखें नजर, आज के लिए अनुज सिंघल की निफ्टी-बैंक निफ्टी पर ये रणनीति कराएंगी कमाई

निफ्टी में अब सभी रजिस्टेंस अनुमान के मुताबिक रहा। बाजार अब blue sky zone में ट्रेड कर रहा है। 25,900-26,000 अगले स्तर पर नजर रखें। अब 26,000 पर एल्गो आधारित मुनाफावसूली संभव है। निफ्टी 26,000 पर अगले कुछ दिन आराम कर सकता है और फिर रैली कर सकता है। BTST लॉन्ग खुलते ही मुनाफावसूली करें और SL के साथ बने रहें

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 8:44 AM
25,900-26,000 अगले स्तर पर रखें नजर, आज के लिए अनुज सिंघल की निफ्टी-बैंक निफ्टी पर ये रणनीति कराएंगी कमाई
अनुज सिंघल का कहना है कि फेड पॉलिसी के बाद बाजार में नई तेजी की शुरुआत हुई है। जबतक निफ्टी 25,250 के ऊपर है तबतक तेजी बरकरार है।

सीएनबीसी -आवाज के अनुज सिंघल का कहना है कि फेड पॉलिसी के बाद बाजार में नई तेजी की शुरुआत हुई है। जबतक निफ्टी 25,250 के ऊपर है तबतक तेजी बरकरार है। इस बाजार में सबसे बड़ी गलती- जल्दी मुनाफावसूली करना। 24,800 से 25,800 निफ्टी सिर्फ 11 दिनों में पहुंच गया है। इस साल 26,000 की बात तो हर कोई कर सकता है। हमने ही सबसे पहले इस साल निफ्टी पर 27,272 की बात की है। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अब निफ्टी बैंक बड़ी लीडरशिप के संकेत दे रहा है। इस महीने निफ्टी 2.2% चला है जबकि बैंक निफ्टी 4.8% दौड़ा है। लिहाजा बाजार में लॉन्ग रहें, SL को ऊपर बढ़ाते रहें। कोई भी लक्ष्य नहीं रखें, सिर्फ SL को लगाएं। निफ्टी पर अब नया ट्रेलिंग SL 25,550 के स्तर पर लगाए।

FIIs: लौट के बुद्धू घर को आए

FIIs ने शुक्रवार को 14,064 करोड़ रुपये की कैश में खरीदारी की। कैश+ इंडेक्स फ्यूचर्स+ स्टॉक फ्यूचर्स में 40,000 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। इतिहास में FIIs की अबतक की एक दिन में सबसे बड़ी खरीदारी है। FII के नेट लॉन्ग कॉन्ट्रैक्ट 2 महीने में सबसे ज्यादा 3.6 लाख पर है। एक दिन में FII इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन बढ़कर 61% पर पहुंचा। पिछली बार ये आंकड़ां 27 जून को देखने को मिला था। 27 जून के बाद निफ्टी में 15 दिन में 1048 अंकों की तेजी बनी।

बाजार: बैंकों के पास लीडरशिप?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें