सीएनबीसी -आवाज के अनुज सिंघल का कहना है कि फेड पॉलिसी के बाद बाजार में नई तेजी की शुरुआत हुई है। जबतक निफ्टी 25,250 के ऊपर है तबतक तेजी बरकरार है। इस बाजार में सबसे बड़ी गलती- जल्दी मुनाफावसूली करना। 24,800 से 25,800 निफ्टी सिर्फ 11 दिनों में पहुंच गया है। इस साल 26,000 की बात तो हर कोई कर सकता है। हमने ही सबसे पहले इस साल निफ्टी पर 27,272 की बात की है। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अब निफ्टी बैंक बड़ी लीडरशिप के संकेत दे रहा है। इस महीने निफ्टी 2.2% चला है जबकि बैंक निफ्टी 4.8% दौड़ा है। लिहाजा बाजार में लॉन्ग रहें, SL को ऊपर बढ़ाते रहें। कोई भी लक्ष्य नहीं रखें, सिर्फ SL को लगाएं। निफ्टी पर अब नया ट्रेलिंग SL 25,550 के स्तर पर लगाए।