Get App

Nifty target 2025: इस साल निफ्टी नहीं छू पाएगा पिछला रिकॉर्ड हाई? नोमुरा ने इन शेयरों पर लगाया दांव

Nifty target 2025: पिछले साल सितंबर के आखिरी कारोबारी दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। हालांकि उसके बाद से मार्केट में बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि फिर इसे 25 हजार का लेवल भी पार करने में मुश्किल हो गई। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का मानना है कि इस साल घरेलू मार्केट में सुस्ती रह सकती है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 15, 2025 पर 1:44 PM
Nifty target 2025: इस साल निफ्टी नहीं छू पाएगा पिछला रिकॉर्ड हाई? नोमुरा ने इन शेयरों पर लगाया दांव
Nifty target 2025: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का मानना है कि इस साल घरेलू मार्केट में सुस्ती रह सकती है।

Nifty target 2025: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का मानना है कि इस साल घरेलू मार्केट में सुस्ती रह सकती है। नोमुरा ने दिसंबर 2025 के लिए Nifty 50 का लक्ष्य 23,784 निर्धारित किया है जो इसके रिकॉर्ड हाई से 9.49 फीसदी डाउनसाइड है। पिछले साल 27 सितंबर को 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक वैश्विक मार्केट में अनिश्चितता, भारतीय इकॉनमी की सुस्ती और कंपनियों के कमजोर कारोबारी नतीजे और डीआईआई-एफआईआई जैसे संस्थागत निवेशकों के फीके रुझान के चलते इसे झटका लग सकता है। ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस साल उन स्टॉक्स या सेक्टर्स पर दांव लगाने की सलाह दी है जिनकी वैल्यूएशन कंफर्टेबल हो।

इन सेक्टर पर दांव लगाने की स्ट्रैटेजी

नोमुरा ने इस साल निवेशकों को वैल्यूएशन को देखते हुए ही स्टॉक्स और सेक्टर्स चुनने की सलाह दी है। नोमुरा की बात करें तो फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर स्टेपल्स/एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, फार्मा, टेलीकॉम, पावर, इंटरनेट और रियल एस्टेट पर यह ओवरवेट है तो आईटी सर्विसेदज इंफ्रा पर न्यूट्रल जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, कैपिटल गुड्स, डिफेंस, सीमेंट, हॉस्पिटल्स और मेटल्स पर अंडरवेट है।

इस कारण मार्केट पर रहेगा दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें