Nifty target 2025: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का मानना है कि इस साल घरेलू मार्केट में सुस्ती रह सकती है। नोमुरा ने दिसंबर 2025 के लिए Nifty 50 का लक्ष्य 23,784 निर्धारित किया है जो इसके रिकॉर्ड हाई से 9.49 फीसदी डाउनसाइड है। पिछले साल 27 सितंबर को 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक वैश्विक मार्केट में अनिश्चितता, भारतीय इकॉनमी की सुस्ती और कंपनियों के कमजोर कारोबारी नतीजे और डीआईआई-एफआईआई जैसे संस्थागत निवेशकों के फीके रुझान के चलते इसे झटका लग सकता है। ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस साल उन स्टॉक्स या सेक्टर्स पर दांव लगाने की सलाह दी है जिनकी वैल्यूएशन कंफर्टेबल हो।