Get App

Nifty Trade Setup: 25 जुलाई को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Trade Setup: निफ्टी 24 जुलाई को गिरकर 25,062 पर बंद हुआ। IT शेयरों में कमजोरी रही, जबकि PSU बैंकों में मजबूती दिखी। एक्सपर्ट से जानिए कि शुक्रवार, 25 जुलाई को निफ्टी के लिए कौन से लेवल अहम रहेंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 10:58 PM
Nifty Trade Setup: 25 जुलाई को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर 24,900 टूटता है तो निफ्टी 24,500 तक खिसक सकता है।

Nifty Trade Setup: शेयर बाजार के लिए गुरुवार, 24 जुलाई का दिन निराशाजनक रहा। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी हल्की तेजी के साथ खुला था, लेकिन पूरे दिन बिकवाली के दबाव में रहा और अहम सपोर्ट लेवल 25,150 के नीचे फिसल गया। अंत में यह 157 अंकों की गिरावट के साथ 25,062 पर बंद हुआ।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 25 जुलाई को निफ्टी का मिजाज कैसा रहेगा, कौन-से लेवल्स अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।

IT शेयरों दबाव, PSU में मजबूती

IT शेयरों पर जबरदस्त दबाव रहा। Nifty IT इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरा। Coforge और Persistent Systems के कमजोर नतीजों और इंडिया-US ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता ने गिरावट को और गहरा किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें