NSE का निफ्टी 50 इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई 26,277 से 12% नीचे आ चुका है। इंडेक्स ने यह लेवल 27 सितंबर 2024 को देखा था। तब से लेकर अब तक इंडेक्स का लगभग दो-तिहाई हिस्सा 10% से अधिक गिर चुका है। इतना ही नहीं निफ्टी 50 पर लिस्टेड 4 शेयर ऐसे हैं, जो 27 सितंबर से अब तक 30% से ज्यादा नीचे आ चुके हैं। वहीं 12 स्टॉक्स 20-30% ओर 15 स्टॉक्स 10-20% सस्ते हो चुके हैं। ये शेयर कौन से हैं, आइए डालते हैं एक नजर...