Nifty Trade Setup: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 12 अगस्त को रिकवरी रैली कमजोर पड़ गई। सोमवार की तेज बढ़त के बाद ऊपरी स्तरों से बिकवाली के दबाव में निफ्टी 98 अंक टूटकर 24,487 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स 24,702 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा, लेकिन वहां से 200 अंक से ज्यादा फिसलते हुए दिन के निचले स्तर के पास सत्र समाप्त किया। आखिरी घंटे की तेज बिकवाली ने निफ्टी को 100-DMA (24,514) से नीचे धकेल दिया।