Get App

Nifty Trade Setup: 13 अगस्त को निफ्टी-बैंक निफ्टी की कैसी रहेगी चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Trade Setup: 12 अगस्त को निफ्टी 98 अंक गिरकर 24,487 पर बंद हुआ और 100-DMA से नीचे फिसला। एक्सपर्ट से जानिए कि बुधवार 13 अगस्त को निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी और कौन से लेवल अहम रहेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 7:44 PM
Nifty Trade Setup: 13 अगस्त को निफ्टी-बैंक निफ्टी की कैसी रहेगी चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
Nifty Trade Setup: एक्सपर्ट के मुताबिक, निफ्टी में 24,300-24,400 के सपोर्ट स्तर से खरीदारी उभर सकती है।

Nifty Trade Setup: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 12 अगस्त को रिकवरी रैली कमजोर पड़ गई। सोमवार की तेज बढ़त के बाद ऊपरी स्तरों से बिकवाली के दबाव में निफ्टी 98 अंक टूटकर 24,487 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स 24,702 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा, लेकिन वहां से 200 अंक से ज्यादा फिसलते हुए दिन के निचले स्तर के पास सत्र समाप्त किया। आखिरी घंटे की तेज बिकवाली ने निफ्टी को 100-DMA (24,514) से नीचे धकेल दिया।

अब बुधवार को निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी में टेक महिंद्रा, मारुति और हीरो मोटोकॉर्प शीर्ष लाभ वाले शेयरों में रहे। दूसरी ओर, बाजाज फाइनेंस, ट्रेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे बड़े नुकसान में रहे, जिसने इंडेक्स पर दबाव बढ़ाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें